पिता पुत्री सहित 82 रक्तविरो ने किया रक्तदान
बांसवाड़ा|नंद बाबा गौशाला,बजरंग दल एवं सपना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रैयाना में सपना फाउंडेशन की मुहिम हर घर रक्तवीर को आगे बढ़ाते हुए एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 82 रक्तविरो द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश पाटीदार,मुख्य अतिथि सुभाष भट्ट विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष सागवाड़ा,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर रक्षा सर्राफ,गणेश पाटीदार प्रखंड अध्यक्ष गढ़ी,विशिष्ट अतिथि के रूप शैलेंद्र सर्राफ कोषाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसायटी बांसवाड़ा,शरद त्रिवेदी पूर्व सेंट्रल लैब इंचार्ज बांसवाड़ा,रणजीत सिंह डडूका विहिप प्रखंड उपाध्यक्ष, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक अरथूना एसीबीईओ सुरेश पाटीदार आदि रहे।रक्तदान करने वाले रक्तवीरो में बजरंग सह जिला संयोजक निर्मल पाटीदार द्वारा दसवी बार, नंद बाबा गौशाला सह कोषाध्यक्ष जयेश पाटीदार द्वारा छठी बार,रजनीश कलाल आठवी बार,चंद्रकांत पाटीदार, विपुल पाटीदार, विजय पाटीदार एवं राकेश पाटीदार द्वारा पांचवी बार, एसीबीईओ सुरेश पाटीदार,महेश भाटिया एवं हेमंत कलाल द्वारा चौथी बार, चिराग पानेरी पांचवी बार, विमल पाटीदार तीसरी बार रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ब्रांड एम्बेसडर द्वारा सपना फाउंडेशन की मुहिम हर घर रक्तवीर की प्रशंसा करते हुए शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तविरो धन्यवाद अर्पित किया गया।शिविर में मुख्य रूप से नंद बाबा गौशाला से रजत पाटीदार, राजू पाटीदार, कपिल, जिग्नेश, सुभाष, बृजेश, जलज, अंकित, कमलेश, गुंजन, मयूर, कृत्य, अर्पित, लोचन, कल्पेश, हर्जित आदि गौ सेवको का विशेष सहयोग रहा। साथ ही सपना फाउंडेशन के संस्थापक विश्वंभर मेघवाल सुखवाड़ा, बांसवाड़ा कॉर्डिनेटर रोहित गणावा, रोहित निनामा,मीडिया प्रभारी मामराज, तिलक पाटीदार कोटड़ा, अनिल यादव, मयूर मेघवाल आदि उपस्थित रहे।
ब्लड बैंक टीम से ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर समीर खान, लैब इंचार्ज नरेंद्र बघेल, संकेत भावसार, राजेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, महेश यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नंद बाबा गौशाला सचिव महेश भाटिया एवं आभार प्रदर्शन राजेश पंचाल रैयाना द्वारा किया गया।