दलपत सिंह मईडा को छात्र संघ के विधानसभा प्रभारी नियुक्त

Support us By Sharing

कुशलगढ|आज़ कुशला भील संगठन कुशलगढ़ कि बैठक चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में संगठन के संस्थापक एडवोकेट महेश कटारा की अध्यक्षता, सुशील खड़िया के आथित्य में एवं तहसील अध्यक्ष कैलाश मईडा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई बैठक में संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति तैयार की गई एवं आगामी छात्र संघ चुनाव को देखते हुए संगठन के संस्थापक एडवोकेट महेश कटारा ने छात्र संगठन का प्रभारी की घोषणा की की गई जिसमें सर्वसम्मति से मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी महाविद्यालय कुशलगढ़ के पूर्व महासचिव दलपत सिंह मईडा को छात्र संघ के प्रभारी नियुक्त किए गए। नव नियुक्त संगठन के प्रभारी दलपत मईडा ने बताया कि संगठन के द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसको मैं पुरी ईमानदारी के साथ निर्वाह करते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत मेहनत,ईमानदारी एवं त्याग की भावना के साथ कार्य करता रहूंगा। इस मौके पर संबोधित करते हुए युवा नेता दोल सिंह डामोर ने बताया कि आगामी बारिश 12 जुलाई को मामा बालेश्वर दयाल राज की पीजी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के विभिन्न समस्याओं को लेकर संगठन की विशेष बैठक रखी जाएगी एवं महाविद्यालय में प्रभारी का स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर ललित सुरावत,दोलसिह डामोर राहुल कटारा,लकी खड़िया पप्पू डामोर,निलेश बारिया भावेश कटारा,अशोक खड़िया, कैलाश चरपोटा, रॉबिन मईडा प्रेमसिंह कटारा प्रफुल्ल मुनिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।


Support us By Sharing