मांडलगढ़ कस्बे में रूक नहीं रही चोरियां, लोगो में आक्रोश


नगर व्यापार मंडल ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौपा

भीलवाडा। जिले के मांडलगढ़ कस्बे की पॉश कॉलोनी ने लगातार चोरियों को लेकर पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पुलिस प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से मांडलगढ़ की जनता अब भगवान भरोसे ही है। एक के बाद एक हुई चोरी की घटनाओं को लेकर नगर व्यापार मंडल के सदस्य व पदाधिकारियो की मौजूदगी में राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी अजितसिंह राठौड़ को सौपा गया। ज्ञापन देते समय नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष केपी सिंह राणावत ने उपखण्ड अधिकारी को बताया कि नगर में निरन्तर चोरी की घटनाए आमजन को परेशानी में डाल रही है वही कंजर बस्ती में अनैतिक कार्य, टोल प्लाजा की समस्या सहित शहर की अन्य समस्याओं को अधिकारी के समक्ष रखा व समस्याओं के समाधान की मांग की। उपखण्ड अधिकारी राठौड़ ने उक्त समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देते समय मंडी पूर्व अध्यक्ष रतनलाल खटीक, एडवोकेट कैलाशचंद्र तम्बोली, जीवन असावा, नीरज जोशी, जसवंतसिंह, राजकुमार भंडारी, देवेंद्र तम्बोली, जमनालाल सैन, छोटूलाल सोडानी, रमेश सोनगरा, संजय पटवा, सुनील झंवर, लवलिश भंडारी सहित अन्य व्यापारीगण, नगरवासी मोजुद रहे।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में कांग्रेस की विशेष रणनीति, डाकबंगले में एलडीएम शिविर आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now