धरती का श्रृंगार पेड़ है,जीवन का आधार पेड़ है


डीग 9 जुलाई | एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत मंगलवार को डीग जिलें के खोह स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोह पर स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय बंसल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव मित्तल के आदेशानुसार चिकित्सा प्रभारी खोह के नेतृत्व मे 5 पेड़ माँ के नाम लगाकर उनकी देखभाल और रखरखाव की जिम्मेदारी ली गई।

इस दौरान कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है। मनुष्य को अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।वृक्ष धरती का श्रृंगार होते हैं।
इस मौके पर पाराशर फाउंडेशन संस्था की तरफ से भी वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
तथा भाजपा मंडल जनूथर के 220 बूथ पर जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर सरिता यादव, लैब टेक्निशियन यश कुमार, प्रसाविका चंद्रमुखी, नीरज पाराशर, चरणसिंह, पाराशर फाउंडेशन के सदस्य मुकेश कौशिक,धर्मेन्द्र उपाध्याय,विजेंद्रसिंह, मुशरर्फ, दीपक बेंसला, तन्नू पाराशर, गोपेश कुमार, कृष्णदत्त शर्मा, टिंकू, अनिल, शकुंतला, मोनिका अवस्थी, रेखा कुमारी,भाजपा मंडल महामंत्री बीरीसिंह चौधरी,मंडल उपाध्यक्ष जवाहर सिंह,बूथ अध्यक्ष विजय काका,नाहरसिंह,दीवान सिंह, सुभाष सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  औपचारिकता बनकर रह गई राजस्थान मिशन 2030 की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now