प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार आमजन को पहुंचाएं राहत

Support us By Sharing

जिला कलक्टर ने तहसील कार्यालय मलारना डूंगर में की जनसुनवाई

सवाई माधोपुर, 11 जुलाई। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशानुसार जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को मलारना डूंगर के तहसील कार्यालय वीसी कक्ष में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें राहत प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तरीय, द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय एवं तृतीय गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। उन्होंने आमजन से उक्त जनसुनवाईयों में अपनी समस्याओं का निराकरण करवाने की अपील की है।
इस दौरान उन्होंने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना तथा सम्बंधित विभागों को त्वरित निराकरण के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने आमजन द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न परिवादों का निस्तारण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आमजन को राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई के दौरान ट्रांसफार्मर लगवाने, पट्टेशुदा बाड़े में जबरन तारफैंसिंग करने, खातेदारी का नाम सहीं करवाने, विद्युत कनेक्शन करवाने, पेयजल की समस्या, सड़कों पर पेचवर्क कार्य करवाने, सीमाज्ञान करवाने, अवैध निर्माण का हटवाने, पेंशन का भौतिक सत्यापन करवाने, पेंशन दिलवाने सहित अन्य प्रकरणों प्राप्त हुए।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के उपरांत संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों की समीक्षा कर उनके निस्तारण के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक:- जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग के महेश चन्द गुप्ता को नियमित रूप से योग शालाओं का संचालन कर योगाभ्यास करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को भारजा नदी डेम में जलभराव की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मोरेल एवं अन्य नहरों की सफाई करवाने के साथ-साथ विगत वर्षो में कराए गए सफाई कार्यो की जानकारी संबंधित अधिकारी से ली।
उन्होंने एईएन जलदाय विभाग सृजन सिंह मीना से जल जीवन मिशन की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेकर सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित करवाकर घर-घर नल के माध्यम से जल पहुंचाने के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत दिए गए कनेक्शन की जांच करवा कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने की निर्देश दिए।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़कों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेकर सभी कार्यो को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीना को तारबंधी, फार्म पोण्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र किसानों को प्रदान करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन को मरम्मत होने संबंधित सभी सड़कों का निरीक्षण कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सीएचसी, पीएचसी सहित सभी राजकीय कार्यालयों में साफ-सफाई एवं सभी मूलभूत सुविधाओं की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालयों के शौचालयों को साफ सुथरा रखने, पेयजल की समुचित व्यवस्थान रखने के निर्देश भी प्रदान किए है।


Support us By Sharing