कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा ने किया सहायक कमांडेट शर्मा का अभिनन्दन


पंचायत समिति परिसर में समारोह हुआ आयोजित, श्रीफल, माला, साफा से किया अभिनन्दन

भीलवाडा। कोटडी निवासी अभिषेक शर्मा के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (पैरामिलिट्री फोर्स) में असिस्टेंट कमांडेंट बनने पर कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा ने पंचायत समिति परिसर में समारोह आयोजित कर श्रीफल, माला, साफा से अभिनन्दन किया। उन्होने शर्मा को बिना कोचिंग के इस मुकाम को हांसिल करने पर खुशी जाहीर करते हुए युवाओं में भी इसके लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया। साथ ही अभिषेक शर्मा को युवाओं में पढ़ाई के प्रति जागरूकता पैदा कर सेना में भर्ति की अलख जगाने की जिम्मेदारी भी दी ताकि क्षेत्र से अधिक से अधिक बालक व बालिकाएं इस ओर अग्रसर हो सके। इस दौरान विकास अधिकारी राम विलाश मीणा, उपप्रधान कैलाश सुथार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जाट, शोभालाल जाट सरपंच जीवाकोड़ा, देवेन्द्रसिंह खोलपुरा, दिनेश डीडवानिया, तहसील कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी निजय कुमार सहित अनेक जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय बजट करेगा नारीशक्ति को सशक्त - मधुबाला महाजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now