जमीनों पर कब्जे के इस खेल में पार्षदों की भी भूमिका संदिग्ध है
कुम्हेर।नगरपालिका की आठ वीघा जमीन पर कुंडली मारकर बैठ गए भूमाफिया अवैध कब्जे पर अब नगर पालिका ने चलाया बुलडोजर ,
नगरपालिका की जमीन पर भूमाफियाओं ने 40 वर्ष से अतिक्रमण कर रखा है आज बुधवार को
नगर पालिका ने बुलडोजर चलाकर भू माफिया के कब्जे बेशकीमती जमीन को मुक्त कराई है। नगर पालिका चेयरमैन राजीव अग्रवाल तथा नगर पालिका ईओ कुलदीप सिंह फौजदार ने बताया कि
नगर पालिका क्षेत्र के चारों ओर घढ की 7 बीघा जमीन पर भूमाफियाओं ने अतिक्रमण कई वर्षों से कर रखा है कुम्हेर नगर पालिका क्षेत्र के लोगों द्वारा एसडीएम तथा तहसीलदार
नगर पालिका ईओ कुलदीप सिंह फौजदार काफी समय से लिखित में शिकायत आ रही थी शिकायत पर नगर पालिका प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्रशासन के सहयोग से घढ की जमीन पैमाइश कराई गई,
पैमाइश करा कर नगर पालिका ने मुड्डी गाड़कर बाउंड्री कराई जा रही है। गौरतलब है कि कुम्हेर कस्बे के चारों ओर मिट्टी का घढ काफी समय से है लेकिन भूमाफिया ने मिट्टी के घढ को तोड़कर कब्जा कर लिया है कुछ ऐसे भी भू माफिया हैं जिन्होंने पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल में घढ़ को तोड़कर कब्जा कर पट्टे भ ले लिए हैं ।
कुछ भूमाफियाओं ने नगर पालिका की जमीन पर कुंडली मारकर बैठ गए।जब लोगों की शिकायत आई तो नगर पालिका ने सरकारी जमीनों का सर्वे कराया तो हैरान कर देने वाली हकीकत सामने आई। 7-8 बीघे से ज्यादा जमीनें जिनकी कीमत करोड़ रुपये है, भूमाफियाओं ने अपना मानकर कब्जा जमा लिया। खास बात यह है कि कई जगह जमीनों पर कब्जे के इस खेल में पार्षदों की भी भूमिका संदिग्ध है। इस खुलासे के बाद नगर पालिका अब इन जमीनों को कब्जा मुक्त कराने की कार्ययोजना बनाने में जुट गया है।
P. D. Sharma