सवाई माधोपुर 11 जुलाई। भारत विकास परिषद शाखा मानटाउन द्वारा भारत विकास परिषद के 62 वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों का अभिनंदन किया।
शाखा सचिव रामप्रताप सिंह चौहान ने बताया कि भारत विकास परिषद की स्थापना दिवस पर रीजनल महासचिव संदीप बाल्दी द्वारा उपस्थित समस्त प्रकल्प प्रभारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को संबोधित करते हुए संस्कार समाज सेवा सहयोग समर्पण और संपर्क से अधिक से अधिक कार्यकर्ता तैयार करते हुए भारत विकास परिषद की रीति नीति का समाज में प्रचार प्रसार करने एवं समाज सेवा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समूह गान भारत को जानो आदि कार्यक्रमों से विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों में संस्कार पैदा करने व भारत विकास परिषद से जोड़ने हेतु प्रयास करने के लिए कहा एवं महिला उत्थान सशक्तिकरण व आत्मनिर्भरता के लिए दस दस सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं के समूह बनाने का आव्हान किया जिससे जरूरतमंद महिलाओं के परिवारों का स्तर ऊंचा उठाया जा सके। बैठक के बाद लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ कहे जाने वाले प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें भारत विकास परिषद द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं समाज में प्रचार प्रसार करने हेतु निवेदन किया ताकि अन्य लोग भी सेवा कार्य हेतु प्रेरणा ले सकें।
परिषद् द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान किया गया जिसमें रोटरी क्लब से डॉ के डी गुप्ता घुश्मेश्वर ट्रस्ट से प्रेम प्रकाश शर्मा कोविड काल में कोविड प्रभावित परिवारों को घर घर भोजन पहुंचाने के लिए अर्चना मीना कोविड संक्रमित रोगियों की चिकित्सीय सेवा करने के लिए डॉ पंकज मंगल एवं डॉ गौरव जैन गौसेवा एवं संवर्धन के लिए डॉक्टर टीसी जैन समाज में संस्कारों के प्रचार-प्रसार के लिए नरसिंह लाल नामा नये खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण के लिए एडवोकेट बालकृष्ण उपाध्याय पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ओमप्रकाश मीणा को सम्मान स्वरूप शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह दुपट्टा व निष्काम भाव से कार्य करने जारी रखने की प्रेरणा के लिए श्रीमद्भागवत गीता देकर अभिनंदन किया।
राष्ट्रीय प्रोजेक्ट सदस्य संपर्क हरिप्रसाद शर्मा रीजनल सचिव दिनेश गर्ग शाखा उपाध्यक्ष डॉ अंजनी मथुरिया द्वारा सम्मानित होने वाले समाजसेवियों के कार्यों पर प्रकाश डाला। जिला समन्वयक दीनदयाल अग्रवाल द्वारा जिले के समस्त ब्लॉक में कार्यकारिणी गठन हेतु समस्त कार्यकर्ताओं से सहयोग हेतु निवेदन किया। शाखा अध्यक्ष ज्ञानेंद्र दत्त शर्मा द्वारा कार्यक्रम में पधारे समस्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों पदाधिकारियों एवं प्रकल्प प्रभारी व सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शाखा कोषाध्यक्ष कपिल नामा सविता पांडे अंजू गोयल श्यामा रानी शर्मा दीपिका चौहान मीना शर्मा चित्रा गर्ग कविता नामा ममता शर्मा के साथ परिषद् के समस्त कार्यकर्ता व सदस्य उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया। मंच संचालन ज्ञानेंद्र गुप्ता ने किया।