तमाशा बनकर रह गया है संपूर्ण समाधान दिवस फरियादी की समस्या का नहीं मिल रहा समाधान

Support us By Sharing

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर तहसील बारा में पिछले समाधान दिवस पर राजस्व गांव गिधार निवासी अर्जुन मिश्रा ने बताया कि गिधार गांव में सरकारी चकरोड पर कब्जा करने की होड़ लग गई है। वैसे तो ये सिलसिला काफी दिनों से चल रहा था पर लोग किसी तरह गणेश परिक्रमा करते हुए अपने खेत तक पहुंच जाते थे। इस वर्ष तो तब हद हो गई जब जेसीबी से पूरे चकरोड को खोदकर खेत में मिला लिया गया।अर्जुन मिश्रा को अब अपने खेत तक पहुंचने का कोई विकल्प नहीं रह गया है।तब उन्होंने तहसील बारा में पिछले समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर समस्या के समाधान की फरियाद की गई पर आज तीन दिन हो गए चकरोड की पैमाइश नहीं हुई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उठगी तरहार कृष्ण कुमार प्रजापति उर्फ बड़ेलाल का कहना है कि मौके पर देखा गया कि चकरोड खत्म कर दिया गया है लोगों को आवागमन की बहुत बड़ी समस्या है। अब देखना यह है कि कब तक हल्का लेखपाल मौका मुआयना कर सरकारी चकरोड को अतिक्रमण मुक्त कराएंगे। चारों तरफ़ से चकरोड पर अतिक्रमण हो गया है।ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बारा का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के समाधान की शीघ्र मांग की गई है।


Support us By Sharing