छात्रावासों की आधारभूत सुविधाओं पर मंथन

Support us By Sharing

नोडल प्रधानाचार्य व अधीक्षकों की कार्यशाला

बागीदौरा|समग्र शिक्षा बांसवाड़ा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सुशील कुमार जैन ने कहा कि छात्रावासों की बालिकाओं के जीवन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। विभागीय मानदण्ड के अनुसार इनकी आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना नोडल प्रधानाचार्य एवं छात्रावास अधीक्षक की संयुक्त जिम्मेदारी है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बागीदौरा में आयोजित केजीबीवी छात्रावास के नोडल प्रधानाचार्य व अधीक्षकों की संयुक्त कार्यशाला में कही। उन्होंने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी और समय पर होनी चाहिए। कार्यशाला के आरम्भ में अतिथियों ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन किया। संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद निनामा ने स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका जोशी, वनेश्वर जोशी, राबाउमावि बागीदौरा की उप प्रधानाचार्य कलावती यादव बतौर अतिथि उपस्थित रहे। जिले के चयनित प्राचार्य व अधीक्षकों की कार्यशाला में वृक्षारोपण, भवन सुरक्षा एवं रखरखाव, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, आधारभूत सामग्री का वितरण, मेन्यू के अनुसार भोजन वितरण सहित कईं बिंदुओं पर चर्चा की गयी। कार्यशाला में नोडल प्रधानाचार्य मुकुल शुक्ला सरेड़ी बड़ी, प्रेमचंद डामोर सरसिया पाड़ा, मणिलाल ताबियार वखतपुरा, धनपाल टेलर, ममता सोलंकी, अंजू डोडियार, कांता भाबोर ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यशाला में वार्डन को छात्राओं का कौशल प्रशिक्षण आयोजित करने, लाइब्रेरी, स्मार्ट कक्षा, छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण, मूवमेंट रजिस्टर व आगन्तुक पंजिका संधारण करने के निर्देश दिए गए। आभार पुष्पा बरजोड ने व्यक्त किया। ये जानकारी विनोद पानेरी ने दी।


Support us By Sharing