घूरपुर से प्रतापपुर मार्ग में कई गांव मौत के गड्ढों से है प्रभावित
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर तरहार अंतर्गत घूरपुर से प्रतापपुर मार्ग के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है। इस 29 किलोमीटर मार्ग में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। मार्ग से लगे सैकड़ों से ज्यादा गांव के लोगों के लिए इस रास्ते पर सफर करना चुनौती बन चुका है। आए दिन राहगीर व ग्रामीण गिरकर बुरी तरह चोटिल हो रहे हैं। खस्ताहाल मार्ग के बदौलत एंबुलेंस स्वास्थ्य सेवाएं भी बाधित होती है। शासन प्रशासन को बार-बार खबरों के माध्यम से अवगत कराने के बाद भी आज तक गड्ढा मुक्त समस्या का निराकरण नहीं हो पाया।
अब सवाल यह उठता है कि जनपद में गड्ढा पूर्ति के नाम पर की जा रही खानापूर्ति किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है या इस पर कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे यह तो भविष्य के गर्त में छिपा हुआ यक्ष प्रश्न है। आने जाने वाले राहगीर अगर चौकन्ना ना हो तो सड़क पर दिख रहे मौत के कुआं में कब काल के गाल में समा जाए किसी को नहीं मालूम। मानक को ताक पर रखकर दिए गए कार्य के अंजाम से नतीजा यह निकला कि सड़क अपने साथ की गई नाइंसाफी से खून के आंसू बहाने पर मजबूर है। लोग गुनगुनाने पर मजबूर हैं ए भाई जरा देख के, बाबूजी जरा धीरे चलो।