सवाई माधोपुर 12 जुलाई। अमृत पर्यावरण महोत्सव के अन्तर्गत एक पेड़ देश के नाम अभियान को लेकर श्रीमती कृष्णा शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता मे स्कूल शिक्षा परिवार, संस्कृत शिक्षा, कॉलेज शिक्षा, स्काउट गाइडर की बैठक का आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सभागार मे किया गया।
बैठक में घनश्याम बैरवा अति0 जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी पौधारोपण सवाई माधोपुर द्वारा विभाग को दिए गये लक्ष्यों की जानकारी देते हुये लक्ष्य प्राप्ति मे सभी के सहयोग की अपेक्षा करते हुये अधिकतम पौधारोपण के लिए प्रेरित किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय स्तर पर निबन्ध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं रैली के आयोजन करवायें जाये।
दिनेश कुमार गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, प्रारम्भिक द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम को जन-जन का कार्यक्रम बनाने के लिए सभी बालक-बालिकाओं, अभिभावकों सामाजिक मुखियाओं एवं जनप्रतिनिधि तथा स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़कर अधिकतम वृक्षारोपण कर उनका संरक्षण भी करवायें जाने का आह्वान किया।
उच्च शिक्षा प्रतिनिधि मनमोहन शर्मा पीजी कॉलजे सवाई माधोपुर ने अवगत करवाया कि स्थानीय कॉलेज मे पॉच हजार बालक-बालिकाऐं अध्ययनरत् है जिनके द्वारा कॉलजे परिसर मे दो हजार से अधिक एवं सुरक्षित एवं सार्वजनिक स्थानों पर अधिकतम् वृक्ष लगवायें जायेगे।
भरतलाल प्रजापत एवं महेश सेजवाल स्काउट गाइड संस्था द्वारा स्काउट वन मे लगभग एक हजार वृक्ष लगाये जाने का संकल्प लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्काउट गाइडों के द्वारा रैली के माध्यम से प्रोत्साहन दनेे का कार्यक्रम निर्धारण किया गया। मण्डोरीलाल मीना प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय साहूनगर ने बताया कि जिले मे संचालित सभी संस्कृत शिक्षा के विद्यालयों मे प्रति विद्यार्थी पॉच वृक्ष का लक्ष्य निर्धारण कर 8 अगस्त तक पौधारोपण कार्यक्रम करवाया जावे। दिलीप शर्मा एवं ज्ञानेन्द्र दत्त शर्मा स्कूल शिक्षा परिवार ने बताया कि निजी शिक्षण संस्थाएंे पौधारोपण कार्यक्रम में अपनी अधिकतम सहभागिता के लक्ष्य निर्धारित कर कार्यक्रम में अपना अथक सहयोग प्रदान करगें।
श्रीमती कृष्णा शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने पौधारोपण कार्यक्रम की जागरूकता के लिए प्रार्थना सभा मे अमृता देवी एवं 363 नागरिकों के बलिदान के माध्यम से बालक-बालिकाओं को प्रेरित कर जागरूक किया जावे। जिससे सभी में प्रकृति देवो भवः की धारणा विकसित हो सके तथा यह कार्यक्रम जनसामान्य का कार्यक्रम बने।
बैठक का संचालन चन्द्रशेखर शर्मा वरि0 व्याख्याता द्वारा किया गया। जिसमे गिरधारी लाल शर्मा सीओ स्काउट, महावीर प्रसाद जैन स्काउटर, सत्यनारायण राठौर, पदम सिंह, कमलेश शर्मा, मुमताज अहमद स्कूल शिक्षा परिवार प्रतिनिधि, रवीन्द्र कुमार मीना प्रतिनिधि कन्या महाविद्यालय, भगवान माली समसा उपस्थित रहे।