शाहपुरा|सकल दिगंबर जैन समाज शाहपुरा को आज शनिवार के दिन तीर्थ क्षेत्र पर 22 वे तिर्थंकर 1008 नेमिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर्व पर अभिषेक व शांतिधारा करने का महाराज निर्यापक मुनि सुधासागर महाराज की प्रेरणा व आर्शीवाद से श्री चवलेश्वर पार्श्वनाथ देशनोदय दिगम्बर अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर प्रत्येक शनिवार के दिन शांतिधारा एवम् अभिषेक करने का परम सौभाग्य मिला हुआ है।यह बताते हुऐ शनिवार मण्डल संयोजक महेन्द्र जैन व संजय चौधरी ने बताया की आज शनिवार को प्रात: 5:15 पर तकरीबन 16 श्रावको का एक दल बस द्वारा चंवलेश्वर पाश्वर्नाथ तीर्थ क्षेत्र पर अभिषेक व शांतिधारा करने का सौभाग्य मिला हुआ है जिसमे आज आषाढ शुक्ल सप्तमी को यंहा विराजमान आर्चाय सुन्दर सागर महाराज ससंघ द्वारा भगवान पाश्वर्नाथ पर प्रथम अभिषेक व शांतिधारा का सौभाग्य भागचंद,अंकित,अर्पित,हेमा बाकलीवाल परिवार व दूसरे अभिषेक व शांतिधारा का सौभाग्य नाथूलाल,सुरेन्द्र,मैना,महेन्द्र,चन्द्रप्रकाश,याशिता,प्रेमदेवी,गुणमाला,सतीश ईशान,रिमझिम,विविद,अक्षत गदिया परिवार को मिला बाद मे सभी श्रावको ने भी भगवान पर अभिषेक किया।बाद मे इस अवसर पर महाराज ससंघ द्वारा 22 वे तिर्थंकर 1008 भगवान नेमिनाथ के मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लड्डू चढाया गया बाद मे तीर्थ क्षेत्र कमेठी द्वारा शाहपुरा से आये हुऐ श्रावको व श्राविकाओ का तिलक व माला पहना कर स्वागत किया।समाज के प्रभाचंद,भागचंद,महेन्द्र जैन,अंकित,अतिशय,व महिला मण्डल की विमलादेवी,लाडदेवी,मायादेवी,सरोज,अंजनादेवी,हेमादेवी,भूमिका,संतोषदेवी बाद मे आज शाम को 5:30 बजे महाराज ससंघ का मंगल विहार चंवलेश्वर पार्श्वनाथ देशनोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र से कोठाज गांव मे होगा व रात्रि विश्राम वहि होगा।विहार मे अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल,मंत्री कैलाश सोगाणी,कोषाध्यक्ष भागचंद बंसल,महेन्द्र जैन,सुरेश जैन,रूपचंद,चन्द्रप्रकाश आदि जने उपस्थित थे।