सड़क किनारे खड़े कंटेनरों और ट्रकों से आए दिन हो रहे हादसे कोई ना कोई समा रहा काल के गाल में

Support us By Sharing

पीपीजीसीएल, अल्ट्राटेक, जेके सीमेंट प्लांट के सामने आड़ी तिरछी खड़ी गाड़ियां बन रही हादसे का कारण

प्रयागराज। प्रयागराज बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग 35 शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत सड़क के किनारे खुले पेट्रोल पंप, ढाबा, रेस्टोरेंट, जेके सीमेंट प्लांट, पीपीजीसीएल, अल्ट्राटेक आदि जगहों पर खड़ी आड़ी तिरछी गाड़ियां लोगों के लिए कॉल बन रही है। सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से हो रही इतनी घटनाओं के बावजूद भी प्रशासन की आंखें नहीं खुल रही है। जेके सीमेंट प्लांट द्वारा बिना पार्किंग का निर्माण करवाए कंपनी को संचालित कर दिया गया।सड़क के किनारे खड़े भारी वाहन हादसों का दावत दे रहे हैं।पहले भी कंटेनर और ट्रकों के इधर-उधर रोड के किनारे खड़े होने से घटनाएं हो चुकी हैं। बताते चलें कि पेट्रोल पंप , सड़क किनारे खुले ढाबा, जेके सीमेंट प्लांट पर बड़े-बड़े कंटेनर और ट्रकों को कतारबद्ध खड़े देखा जा सकता है।जिसकी ख़ास वजह यह है कि कंपनी के अंदर प्रवेश करने के लिए अपने बारी का इंतजार करते हुए रोड के किनारे भारी वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। जिससे बराबर हादसों का खतरा बना हुआ रहता है। जेके सीमेंट प्लांट के पार्किंग के संबंध में समाजसेवी राजू विश्वकर्मा निवासी बेनीपुर ने लिखित और मौखिक तौर पर जेके सीमेंट प्लांट के अधिकारियों को अवगत भी करा चुके हैं इसके बावजूद भी अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया और फिर बड़ा हादसा हो गया।ऐसी ही दर्दनाक घटना शनिवार को बारा पावर प्लांट के पास दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक मृतक कौंधियारा थाना क्षेत्र के बेलसारा गांव का निवासी व दूसरा मृतक घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा रेरा गांव का रहने वाला था। वहीं शनिवार को ही दूसरी घटना जेके सीमेंट प्लांट के सामने घटी जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।अहम और बड़ा सवाल यह उठता है कि कहीं भी गाड़ियों को खड़ा करने का लेन सड़क निर्माण कंपनी, जेके सीमेंट प्लांट, पीपीजीसीएल, अल्ट्राटेक व प्रशासन द्वारा नहीं बनाया गया है। यही वजह है कि सड़क के किनारे भारी वाहनों की भरमार रहती है और आए दिन कोई ना कोई अपनी जान गंवा रहा है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!