पूर्णिमा मेले में लगने वाली प्याऊ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया


राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के पुत्र कुणाल शर्मा पूंछरी पहुंचे जहां मुड़िया 

डीग| मुड़िया पूर्णिमा मेले में सीएम भजनलाल शर्मा के द्वारा 20 साल से प्याऊ और भंडारे का किया जाता रहा है ।
कुणाल शर्मा ने डीग जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज के बीच परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं को लेकर हुई भी बातचीत हुई शर्मा ने डीएम को कहा कि परिक्रार्थियों को लगना चाहिए कि वह राजस्थान में परिक्रमा दे रहे हैं ।
राजस्थान परिक्रमा मार्ग में पहेली वार होगी विद्युत पोलो पर रंगीन रोशनी 3 स्वागत द्वार 3विश्राम स्थल बने जाएंगे
रात्रि जिला कलेक्टर भारद्वाज ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ डेढ किलो मीटर परिक्रमा मार्ग मे व्यवस्थाओं का लिया जायजा ।
रात्रिDMनिरीक्षण के दौरान तेज बजाते हुए डीजे को एसडीएम ने किया जप्त डीएम श्रुति भारद्वाज ने कहा की व्यवस्थाओं के बीच अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही देखने को मिली तो होगी कड़ी कार्रवाई मेला15 जुलाई से शुरू आज रात्रि तक सभी कर्मचारी अपनी व्यवस्थाओं को पूर्ण करें ।


यह भी पढ़ें :  प्रवक्ता धनेश शर्मा को संगठन द्वारा बनाया गया विधानसभा मीडिया प्रभारी प्रमुख
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now