व्यापारी का मुनीम, पिकअप ड्राइवर और उनका दोस्त ही निकले लुटेरे, 10.75 लाख बरामद
भरतपुर|बयाना आईटीसी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर व्यापारी के पिकअप ड्राइवर और हेल्पर से 18 दिन पहले हुई 19 लाख 31 हजार रुपए की लूट की वारदात का बयाना कोतवाली पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। लूट की वारदात खुद डिस्ट्रीब्यूटर व्यापारी के मुनीम दीपक गोयल, उसके दोस्त दीपक बेनीवाल और पिकअप ड्राइवर रवि राय ने की थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई राशि में से 10 लाख 75 हजार बरामद कर लिए हैं। पुलिस अब सोमवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। कोर्ट से पुलिस डिमांड पर लेकर वारदात में शामिल उनके सहयोगियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। कोतवाली प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि हिंडौन सिटी (करौली) निवासी आईटीसी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर राजीव अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 24 जून की रात उसके पिकअप ड्राइवर रवि राय और हेल्पर अशोक महावर भरतपुर में सामान की सप्लाई करने के बाद 19 लाख 31 हजार रुपए का पेमेंट लेकर वापस हिंडौन लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे बयाना-हिंडौन रोड पर सिकंदरा गांव के समीप बाइक पर आए 3 अज्ञात बदमाशों ने कट्टे का भय दिखाकर 19 लाख 31 हजार रुपए से भरा बैग लूट लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मृदुल कच्छावा ने विशेष टीम गठित कर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एडिशनल एसपी बृजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस कोतवाली के एएसआई जितेंद्र कुमार शर्मा को अनुसंधान के दौरान पता चला कि डिस्ट्रीब्यूटर के मुनीम दीपक गोयल को आईपीएल क्रिकेट में सट्टा लगाता है। सट्टे में वह काफी रकम हार चुका है। इसके साथ ही दीपक ने एफआईआर दर्ज होने के बाद बयाना कोर्ट से उसकी कॉपी भी निकलवाई थी। इसके बाद दीपक पर कड़ी निगरानी रखी गई। भरतपुर से लेकर घटना स्थल सिकंदरा तक करीब 200 सीसीटीवी फुटेज देखे गए और बाइक सवार बदमाशों के आने जाने के बारे में तकनीकी टीम की सहायता से जानकारी जुटाई गई। अनुसंधान में पता चला कि मुनीम दीपक गोयल अपने एक दोस्त दीपक बेनीवाल और पिकअप गाड़ी के ड्राइवर रवि राय के साथ ज्यादा वक्त बिताता है। मुनीम दीपक गोयल (27) भरतपुर के मोरी चारबाग , दीपक कुमार बेनीवाल हिंडौन सिटी के जाट की सराय और पिकअप ड्राइवर रवि राय हिंडौन सिटी की ब्रह्मपुरी कॉलोनी का रहने वाला है।
तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख 75 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने बताया कि बाकी रकम उन्होंने कंप्यूटर खरीदने और कर्ज चुकाने में खर्च कर दी।इस टीम में कोतवाली प्रभारी बाबूलाल गुर्जर , एएसआई जितेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल सुरज्ञानी व शांति चंद, कांस्टेबल सतीश कुमार,बदन सिंह करतार सिंह, यतेंद्र कुमार, ओम प्रकाश सहित साइबर सेल के नितिन सिंह भी शामिल रहे