जिला प्रभारी मंत्री ने पौधा लगाकर एक पेड मां के नाम अभियान का शुभारम्भ किया

Support us By Sharing

भरतपुर|जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार को पौधारोपण कर एक पेड मां के नाम अभियान का शुभारम्भ किया।

जिला प्रभारी मंत्री ने सहतूत का पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक जिले में अधिक से अधिक पौधारोपण होने के साथ उनकी देखभाल सुनिश्चित की जाए जिससे पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोका जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री के आहृवान पर एक पेड मां के नाम अभियान में सभी अधिकारियों को भागीदारी निभाते हुए आमजन को भी प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागवार अब तक लगाये गये पौधों की जानकारी लेकर स्कूली विद्यार्थियों के माध्यम से आमजन को पौधा वितरण करने, कृषि विभाग को किसानों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी निकाय रोड किनारे एवं पार्कों में इस प्रकार के पौधे लगायें कि सुरक्षित रह सकें।
वैर विधायक बहादुर सिंह कोली,बयाना विधायक ऋतु बनावत,डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेष सिंह,जिला प्रभारी सचिव सुचि त्यागी ने भी पौधारोपण कर अभियान में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा,जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing