गोहाटी के मां कामाख्या देवी से पधारे गुरुजी दिवाकर द्विवेदी की टीम ने आज मंदारेश्वर महादेव मंदिर पर विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा संचालित अखंड अन्न क्षेत्र का निरीक्षण किया
बांसवाड़ा|विप्र फाउंडेशन डूंगरपुर जिला अध्यक्ष ललित उपाध्याय, जिला महामत्री प्रशांत चोबिसा,वरिष्ठ पदाधिकारी विनोद उपाध्याय एवम असम के गोहाटी के मां कामाख्या देवी से पधारे गुरुजी दिवाकर द्विवेदी की टीम ने आज मंदारेश्वर महादेव मंदिर पर विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा संचालित अखंड अन्न क्षेत्र का निरीक्षण किया. एवम किए जा रही गतिविधियों की प्रसंशा की। इस अवसर पर टीम डूंगरपुर का स्वागत बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी ने विप्र उपरना ओढ़ा कर किया। इस अवसर पर गुरुजी दिवाकर द्विवेदी ने बताया की मंदारेश्वर की भूमि तपस्वियों की पवित्र भूमि है ओर अनेक सात्विक तपस्वी पुरुषो की तप स्थली रही हे। प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी ने टीम डूंगरपुर का शब्दो से स्वागत करते हुवे बताया की डूंगरपुर में विप्र फाउंडेशन तेजी से सर्व ब्राम्हण समाज हित में सक्रिय हे। उक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन के जिला महामंत्री सुभाष पंड्या ने बताया की इस अवसर पर महंत मंदारेश्वर प्रेमकांत जोशी,जिला महामंत्री शशि कुमार शर्मा,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री प्रज्ञेश पंड्या,युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गौरव शुक्ला, कैलाश जोशी लोकेश आचार्य अशोक पुरोहित, सरेडी बड़ी से दिनेश जोशी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।