अवैध मिट्टी खनन करते ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी को शंकरगढ़ पुलिस ने किया सीज

Support us By Sharing

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत जेके सीमेंट प्लांट के नजदीक बिना अनुमति के अवैध मिट्टी खनन कर रही जेसीबी को ट्रैक्टर ट्राली सहित पकड़ कर सीज कर लिया। पुलिस द्वारा अक्सर मिट्टी खनन करने वाले माफियाओं पर कार्यवाही की जाती रही है। लेकिन सवाल यह है कि क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे अवैध खनन पर तहसील प्रशासन की नजर क्यों नहीं पड़ रही है जो अपने आप में एक बड़ा और अहम सवाल है। रविवार को सूचना पर कार्यवाही करते हुए हलका इंचार्ज कृष्णकांत पांडे ने जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रॉली उपकरण को अवैध खनन करते हुए पकड़ लिया। जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस स्थानीय थाना परिसर में ले आई और संबंधित मामले में कागजी कार्यवाही की गई। हलका इंचार्ज कृष्ण कुमार पांडे ने बताया कि गश्त के दौरान उन्होंने पाया कि थाना क्षेत्र के जेके सीमेंट प्लांट के सामने अवैध मिट्टी खनन का कार्य चल रहा है। उसे दौरान उन्होंने खनन कर रहे वाहन से अनुमति दिखाने को कहा लेकिन अनुमति के बिना ही अवैध मिट्टी खनन का कार्य चल रहा था। आगे उन्होंने बताया कि नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।


Support us By Sharing