गृह राज्यमंत्री ने की मुडिया पूर्णिमा मेले की तैयारियों की समीक्षा

Support us By Sharing

श्रद्धालुओं को मेले के दौरान मूलभूत सुविधाओं में कमी नहीं आने दें: गृह राज्यमंत्री

भरतपुर|मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के 20 व 21 जुलाई को प्रस्तावित पूंछरी के लौठा (डीग) आगमन की तैयारियों को लेकर सोमवार को गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम ने पूंछरी में अधिकारियों की बैठक लेकर 17 से 22 जुलाई तक चलने वाले गुरु पूर्णिमा (मुड़िया) मेले की तैयारियों की समीक्षा की।
गृह राज्यमंत्री ने प्रदेश की सीमा में पड़ने वाले सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग के डेढ़ किमी क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान क्षेत्र के लोग उनका अभिनंदन भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने बजट में बृजक्षेत्र को अनेक सौगातें दी है उसके लिए स्थानीय नागरिकों द्वारा आभार जताया जावेगा। राज्य बजट में 2 हजार बीघा कृषि भूमि 25 साल से जलभराव का दंश झेल रहे ग्रामीणों के लिए 6 करोड़ 50 लाख की लिफ्ट परियोजना स्वीकृत की है। इससे सामई, खेड़ा ब्राह्मण, पूंछरी, बरौली सहित आधा दर्जन गांवों के हजारों किसानों को सीधा लाभ पहुँचाया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने बृज विकास बोर्ड बनाकर बृज की संस्कृति को सरंक्षित करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए है इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
गृह राज्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री गिरिराज जी के अनन्य भक्त है गुरु पूर्णमा के अवसर पर हर साल वह यहां आते रहे है इस बार भी आ रहे है। परिक्रमा मार्ग में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदेश की सीमा में बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिलें इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है। श्रद्धालु अच्छा विचार लेकर जावें किसी को कोई असुविधा नही हो इसके लिए सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करें।
गृह राज्यमंत्री ने प्रदेश की सीमा में स्थित पूंछरी का लौठा क्षेत्र में सम्पूर्ण यात्रा मार्ग का अधिकारियों के साथ पैदल चलकर निरीक्षण किया तथा श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्ग में विकसित की जा रही सुविधाओं, साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मुडिया पूर्णिमा के मेले में देशभर के लाखों श्रद्धालु सप्तकोसीय परिक्रमा लगाने आते हैं ऐसे में राजस्थान की सीमा में स्थित सभी मंदिरों, यात्रा पडाव के सभी स्थलों एवं यात्रा मार्ग की साफ-सफाई करते हुए नियमित निरीक्षण भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश-राजस्थान की सीमा पर भव्य स्वागत द्वार बनाकर पैदल यात्रियों के लिए बैठक व्यवस्था, छाया-पानी के इंतजाम किये जायें जिससे श्रद्धालु आराम कर सकें। उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग के दोनों ओर लगने वाले प्याउ एवं भण्डारा स्थलों पर नियमित रूप से साफ-सफाई के इंतजाम किये जायें जिससे गंदगी नहीं फैल सके।
गृह राज्यमंत्री ने आन्यौर की तरफ से पूंछरी की तरफ आने वाले परिक्रमा मार्ग पर भव्य स्वागत द्वार बनाकर राजस्थान की सीमा में भी उत्तरप्रदेश की भांति सौंदर्यीकरण एवं साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पूंछरी का लौठा एवं श्रीनाथ जी मंदिर के मार्ग पर अनावश्यक भीड जमा नहीं होने देने, अस्थाई थडी-ठेलों को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। राजस्थान की सीमा में स्थित कच्ची परिक्रमा मार्ग पर मुकुट मुखारबिन्द से लेकर मुखारबिन्द तक दोनों ओर साफ-सफाई के साथ यात्रा मार्ग में छाया-रोशनी करने के भी निर्देश दिए।
गृह राज्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को परिक्रमा पथ पर चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता से कराने ,गड्ढों में युमना रज डलवाने, जलदाय विभाग को प्रमुख स्थानों पर पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूंछरी का लौठा में अतिरिक्त स्टाफ तैनात कर मेले के दौरान 24 घंटे सेवाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर डंडवत एवं पैदल परिक्रमा दे रहे श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं हो इसके लिए वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रखें।
सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को मेले के दौरान सभी व्यवस्थाएं माकूल रखते हुए सरकार की मंशानुरूप श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्यों को मूर्तरूप दें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डीग राजेश मीना, अतिरिक्त कलक्टर डीग संतोष मीना सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing