विद्यालयों में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 16 जुलाई। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल एवं प्राकृतिक सोसायटी सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में वशिष्ठ बाल निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय खिलचीपुर, ब्राइट फ्यूचर इंग्लिश स्कूल खिलचीपुर तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुतलपुरा मालियान में कक्षा 6 के विद्यार्थियों को 50 पौधे, कक्षा 7 के विद्यार्थियों को 150 एवं कक्षा 8 के विद्यार्थियों को 200 पौधे वितरित कर खेत, घर या बाडे में लगाने के साथ-साथ पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी सौंपी। अभियान के तहत में कुल 400 छात्र-छात्राओं एवं 18 अध्यापकों ने सक्रिय सहयोग किया। प्राकृतिक सोसायटी की कार्यकारी निदेशक रूपिन्दर कौर ने बताया की क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी, बलजीत मीणा, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, डॉ अंजलि उपाध्याय, आकांक्षा शर्मा एवं यंग इन्टर्न, श्री चेतन कुमावत द्वारा विद्यालय में पौधे लगाए गए एवं वितरित किए गए।
क्षेत्रीय अधिकारी बलजीत मीणा ने छात्रों को प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी दी एवं कपडे के बैग इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर घर में पेड़ लगे, इसके लिए विद्यालय में बच्चों को पेड़ पौधे उपलब्ध करवा कर अभियान को गति दी जा रही है। उन्होंने कहा की सामूहिक रूप से पौधे सुरक्षा के साथ लगाये जाये तो वातावरण में शुद्धता, बढ़ता तापमान भी कम हो सकता है। पौधों को जिम्मेदारी के साथ जिन्दा रखना भी जरुरी है।
इस अवसर पर वशिष्ठ प्रधानाध्यापक बाल निकेतन खिलचीपुर मोहन लाल, ब्राईट फ्यूचर इंग्लिश स्कूल खिलचीपुर प्रधानाचार्य सुनिता शर्मा, राजकीय उच्च. प्राथमिक विद्यालय कुतलपुरा प्रधानाध्यापक आशाराम मीणा, प्रेम देवी मीणा एवं हनुमान प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!