सत्ता का अर्थ आनंद नहीं सेवा है, सेवा ही हमारा सबसे बड़ा संकल्प-सांसद प्रयागराज डॉ० रीता बहुगुणा जोशी
प्रयागराज। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा सरकार के सफलतम 9 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के तहत इलाहाबाद लोकसभा का प्रबुध्द सम्मेलन का आयोजन भारतीय जनता पार्टी यमुनापार द्धारा करछना के युनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज आडोटोरियम नैनी में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व मंत्री भाजपा प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज़ हुसैन ने प्रबुध्द वर्ग को सम्बोधित करते हुए कहा मेरा सौभाग्य रहा की पार्टी के निर्देश पर मुझे गंगा यमुना सरस्वती की संगम प्रयागराज का कलस्टर मिला मैने किसी मंच पर आज तक इतने प्रबुध्द लोगो को बैठे नही देखा, यह राह चलते मुसाफिर नही है, एक-एक व्यक्ति समाज का धरोहर है। प्रयागराज में विगत 70 सालो मे जो कार्य हुआ रहा होगा वह भाजपा की सरकार ने उससे ज्यादा विकास 9 वर्षो में करके दिखला दिया है। हमारे नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा हर घर दस्तक देना है। कोई भी घर विकास की रोशनी से छूटे ना। कोरोना काल मे मोदी ने पूरे विश्व की चिंता कि किसान के खाते मे यदि पैसा आ रहा है तो क्या जाति-धर्म पूछ रहे है। नही सभी को विना भेदभाव के सरकारी योजनाओ का लाभ दे रहे है। राहुल अमेरिका मे है,कुछ भारत विरोधी खालिस्तानी समर्थक एकठ्ठे होकर राहुल का स्वागत कर रहे है,राहुल के उपलब्धि केवल इतना दिखाने को है कि वह चार हजार किलोमीटर पैदल चले। राहुल जी मोहब्बत दुकान खोल कर नही की जाती,मोहब्बत दिल से होती है। काग्रेसी मोहम्बत की दुकान की बात करते है जो हमे साम्प्रदायिक कहते है जिनके दौर मे प्रदेश दंगो से लदा रहता था। हमने कहा सबका साथ सबका विकास,केन्द्र मे मोदी और प्रदेश योगी के राज्य मे जितनी सुख शाति आई है वह इतिहास मे कभी नही थी। शाहनवाज हुसैन ने कहा “सारे जहां से अच्छा हिन्दूस्तान हमारा” मै विश्व मे या जहां जाता हू कहता हूँ भारत से अच्छा कोई देश नही है,भारत के मुसलमानो के लिए भारत से अच्छा कोई देश नही, हिन्दू से अच्छा कोई दोस्त नही, मोदी से अच्छा प्रधानमंत्री और योगी से अच्छा कोई मुख्यमंत्री नही है। श्री हुसैन ने आगे कहा जो उत्तर प्रदेश का नागरिक है, देश का नागरिक है, अगर वह कानून के रास्ते पर चलता है उसकी कोई पूजा पद्धति हो, उसका कोई बाल बांका नहीं होगा बीजेपी की सरकार में मैं इस बात की गारंटी देता हूं। अगर कायदा कानून तोड़कर कोई चलता है तो उसकी खैर उत्तर प्रदेश में नही है। योगी जी जैसा कपड़ा पहन सकते हैं। योगी जी जैसा भाषण कर सकते है। लेकिन योगी बनने के लिए दोबरा जन्म लेना पडे़गा। योगी जी का जिस प्रकार का पुरूषार्थ देखा है। जो कहते है वो करते है,जो पहले बोलते थे वो करते है। प्रयाग के अन्दर तो बोलना ही नही। इशारो को समझो राज को राज रहने दो।
सांसद इलाहाबाद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा 9 साल सुशासन के अवसर पर बैठे प्रबुध्द जन समाज मे परिवर्तन की ताकत रखने वाले शख्सियत है। नौ साल वेमिसाल हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होने सत्ता का मतलब बदल दिया, यह सिध्द कर दिया कि सत्ता का अर्थ आनन्द नही है, सेवा है,सेवा ही हमारा सबसे बडा संकल्प है। सासंद जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओ ने अतिथियो का बडी माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन करते हुए अंत मे सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती ने किया एवं अतिथियो का स्वागत सम्बोधन करते हुए कहा राष्ट्र को पुनः विश्वगुरू बनाने के लिए समाज के प्रबुध्द जनो की भूमिका अहम होगी।
प्रबुद्ध जनों में मुख्य रूप से मंच पर प्रो.के.बी.पांडे पूर्व कुलपति, प्रो० हरी राम मिश्रा जेएनयू, अशोक सिंह हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष राधाकांत ओझा, पूर्व अपर महाधिवक्ता शिव कुमार पाल, डॉ० एल एस ओझा, डॉ० बी बी अग्रवाल, पद्मश्री से सम्मानित डॉ. अजय सोनकर एवं स्टार्टअप के तहत यूट्यूब पर 45 करोड़ का टर्नओवर करने वाले नैनी करछना के दो युवक प्रभात शुक्ला व प्रवीण शुक्ला को सम्मानित किया गया।इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, जिला प्रभारी यमुनापार ओंकार नाथ केसरी,प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी. के. सिंह,कोराव विधायक राजमणि कोल, एमएलसी डॉ० के पी श्रीवास्तव, विधायक बारा वाचस्पति एवं सतपाल गुलाटी का विशेष आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विक्रमादित्य मौर्य और राजेश शुक्ला ने किया कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदत्त पटेल, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, डॉ.भगवत पांडे, विजय शंकर शुक्ला,पुष्पराज सिंह, सुरेश सिंह, राजेश्वरी तिवारी, तुलसीदास राणा, राजेश त्रिपाठी, संत प्रसाद पांडे, विजय पुरस्वानी मानस शर्मा,उत्तम द्विवेदी,सरदार पतिविन्दर सिंह,मिथिलेश पांडेय एवं रमाशंकर शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
राजदेव द्विवेदी