भीलवाड़ा शहर महिला मंडल ने किया आध्यात्मिक ज्ञानवर्धक प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन

Support us By Sharing

प्रश्न मंच में 10 टीमों ने लिया भाग, प्रथम चंदनबाला टीम द्वितीय सीता टीम तृतीय कौशल्या टीम रही

भीलवाडा। भीलवाड़ा शहर महिला मंडल के तत्वाधान में आध्यात्मिक ज्ञानवर्धक प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्ष मंजू सिंह व महामंत्री मधु लोढ़ा ने बताया कि चातुर्मास का सुनहरा अवसर आने वाला है इस हेतु सभी बहनों में धर्म व तब त्याग की भावना जागृत हो इसी उद्देश्य को लेकर एक प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिससे महिलाओं में चातुर्मास के दौरान होने वाली तब साधना में स्वाध्याय की भावना का निरंतर प्रवाह बैठ सके धर्म की भावना बढ़ सके। प्रश्न मंच में 10 टीमों ने भाग लिया जिसका नाम जैन धर्म की महान साथियों के नाम से रखा गया। 10 टीमों में प्रथम चंदनबाला टीम रही जिसकी कैप्टन अभिलाष पनगढ़िया रही। द्वितीय स्थान सीता टीम का रहा जिसकी कैप्टन लीला हमेशा रही। तृतीय स्थान कौशल्या टीम का रहा जिसके कैप्टन अर्पिता खमेसरा रही। सभी विजेताओं को वह भाग लेने वाली बहनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्य अध्यक्ष ललिता पीपाड़ा ने बताया कि प्रश्न मंच तीन चरणों में संपादित किया गया जिसमें प्रथम राउंड के प्रश्न मंजू सिंघवी, द्वितीय राउंड के प्रश्न अरुणा पोखरणा, तृतीय राउंड के प्रश्न मधु लोढ़ा ने पूछे जिसका उत्तर सभी बहनों ने उत्साह पूर्वक दिया। प्रश्न मंच का रिजल्ट बनाना मुश्किल था प्रश्न की समय सीमा देखने के लिए नीतू खटवाड़ तथा प्रश्नों की मार्किंग के लिए ललिता पीपर ने अपना सहयोग दिया। जयश्री सिसोदिया ने बताया कि इस अवसर पर संरक्षिका सुशीला छाजेड़, प्रेम बाई खमेसरा, रेखा डांगी, रश्मि चैधरी, सुशीला खमेसरा, सुनीता बागचार, ज्योति कोठारी, पिंकी कोठारी, डिंपल सिंघवी, जीनल चैधरी, दीपा चैधरी, सुलेखा लोढ़ा, मंजू खमेसरा, सुशीला खमेसरा, गर्विता सिसोदिया, सहित कई सदस्याए उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मधु लोढ़ा ने किया।


Support us By Sharing