आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ की बैठक माता मगरी मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई

Support us By Sharing

कुशलगढ़|अभाविप पालक कार्यकर्ता विनोद मईडा का प्रवास रहा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद की भावना को जागृत करने वाला छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है। विद्यार्थी परिषद के 76 वर्षों की गौरवपूर्ण यात्रा तय कर ली। विद्यार्थी परिषद इन 76 वर्षों में विश्व के सबसे बड़े गैर राजनीतिक छात्र संगठन के रूप में विकसित हुआ है। विद्यार्थी परिषद राष्ट्र के प्रति समर्पित छात्र शक्ति तैयार करने का कार्य करती है। विद्यार्थी परिषद राष्ट्र पुनर्निर्माण के विचार को लेकर आगे बढ़ने वाला संगठन है इस दौरान, जिला संयोजक बांसवाड़ा कांतिलाल गरासिया ने विधार्थी परिषद द्वारा मामा बालेश्वर दयाल पीजी महाविद्यालय कुशलगढ़ में विभिन्न उपलब्धियों को बताया। छात्र हितों के लिए अभाविप हमेशा कॉलेज कैंपस में दिखती है विधार्थी परिषद देश के कालखंड की लंबी गाथा है संगठन के अनेकोनेक कार्यकर्ताओं ने आज तक लंबी यात्रा को सफल बनाया जब जब राष्ट्र के हित की बात हो,चाहे समाज के किसी भी क्षेत्र में हो,अभाविप ने अग्रणी भूमिका निभाई है जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने कुशलगढ़ तहसील व नगर की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की,तहसील कार्यकारिणी में तहसील संयोजक राकेश डामोर, तहसील सह संयोजक पिंटेश देवदा, कालूराम भाभौर, हितेश डामोर, व तहसील सोशल मीडिया प्रमुख कल्पेश डामोर, सह प्रमुख रमेश निनामा,तहसील छात्रावास प्रमुख संग्रामसिंग डामोर,सह प्रमुख विकेश मईडा,तहसील विद्यालय प्रमुख राकेश देवदा, सह प्रमुख प्रदीप की घोषणा की नगर कार्यकारिणी में नगर मंत्री राजेश हूवर, नगर संयोजक नटवरलाल डामोर, नगर सह मंत्री रौनक पंचाल, सह मंत्री अर्जुन ताबियार , सोनू डामोर, नगर सोशल मीडिया प्रमुख गोलू भाई प्रजापत, नगर छात्रावास प्रमुख रोहित प्रजापत, विद्यालय प्रमूख यश कलाल छात्रा प्रमुख रमिता कटारा, सह छात्रा प्रमुख असिता रावत के नामों की घोषणा की, इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता धनराज मईडा,कल्लू निनामा, सुनील मईडा,इतेश बारिया,कैलाश कटारा,रायफल डामोर,दिलीप डामोर,अरविंद देवदा कार्यकर्ता मौजूद थे।


Support us By Sharing