विकासखंड मेजा में हुआ भू-जल सप्ताह दिवस का आयोजन

Support us By Sharing

प्रयागराज।विकास खण्ड मेजा में अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रदीप अवस्थी के अध्यक्षता में भूजल सप्ताह दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।ज्ञातव्य कराते चले कि प्रत्येक वर्ष 16 जुलाई से 22 जुलाई तक इस भूजल सप्ताह का आयोजन पूरे प्रदेश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।इस भूजल सप्ताह के आयोजन के माध्यम से लोगों को जल संचयन करने हेतु जागरूक किया जाता है।अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रदीप अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें व्यर्थ का भूजल का दोहन नही करना चाहिए एवं साथ ही साथ वर्षा के जल का भी शोकपिट पाइप प्रणाली एवं गड्ढे में जल का संचयन कर भूजल का स्ट्रैटा ऊपर लाने का प्रयास करना चाहिए।तालाब के समीप बसे लोगों को वर्षा के जल की धारा को तालाब से जोड़ देना चाहिए जिससे तालाब भर जाए और भूजल का स्ट्रैटा ऊपर की ओर आ जाए।इन माध्यमों से भूजल स्ट्रेटा को ऊपर लाया जा सकता है।विकास खण्ड मेजा में कार्यरत बोरिंग टेक्नीशियन एवं प्रयागराज बोरिंग टेक्नीशियन संघ के मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल है तो कल है।हमसभी को मिलकर वर्षा के जल का संचयन एवं भूगर्भ जल का बहुतायत मात्रा में दोहन रोकने हेतु हरसम्भव प्रयास करना होगा अन्यथा कि स्थिति में हमें शुद्ध पेयजल भी नही प्राप्त होगा।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि वर्षा के जल के संचयन हेतु अवर अभियंता लघु सिंचाई मेजा द्वारा बतलाए गए दिशा-मार्ग पर चलकर हम वर्षा के जल का भी संचयन कर सकते हैं और इससे हमारे क्षेत्र का भूजल स्तर अच्छा-खासा बना रहेगा और भविष्य में हमें पेयजल सम्बन्धी कोई परेशानी नही उठानी पड़ेगी।इस अवसर पर बोरिंग टेक्नीशियन अशोक सिंह ने कहा कि हमें वर्षा के समय अपने मकानों के छत के पानी को शोकपिट गड्ढे या नजदीक कोई तालाबों से जोड़ देना चाहिए जिससे उस क्षेत्र के भू-भाग का जल स्तर नीचे न जाने पाए और पेयजल सहित सिंचाई हेतु पर्याप्त जल मिल सके।इस अवसर पर आषुतोष मिश्रा एवं मयंक शुक्ला सहित विकास खण्ड मेजा के बहुत से अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!