शिव मंदिर निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन खाद मूहर्त

Support us By Sharing

पचोरपाड़ा आदिवासी हिंदू समाज ने शिव मंदिर निर्माण हेतु भूमी पूजन कर खाद मूहर्त कराया

कुशलगढ| पचोरपाड़ा गांव में शिव मंदिर का भूमी पूजन कर खाद मूहर्त किया गया समाज सेवी भरत पटेल ने बताया की ग्राम पंचायत इटाउवा के पचोरपाडा गांव में श्री हनुमान मंदिर के पास शिव मंदिर के नव निर्माण हेतु सकल सनातन हिंदू आदिवासी ग्राम पंचों द्वारा देव शयनी ग्यारस के शुभ मूहर्त में पंडित हीरालाल पाठक के आचार्यत्व में मुख्य यजमान धर्माचार्य डॉ. विकास महाराज बड़ोदिया के सानिध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन कर खाद्य मुहूर्त करवाया गया आयोजन के भामाशाह मालती देवी भट्ट बड़ोदिया का ग्रामीणों ने स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर धर्माचार्य डॉ श्री विकास महाराज ने कहा कि अनादि काल से सनातनी हिन्दू आदिवासी समाज भगवान शिव की अनन्य भक्ति करते हुए धर्म संस्कृति के संरक्षक रहे है भगवान शिव की भक्ति से मनुष्य के सभी कष्ट दूर होते है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है एक शिव मंदिर के निर्माण कराने से करोड़ों अश्वमेघ यज्ञ कराने का पुण्य प्राप्त होता है मंदिर निर्माण के पश्चात शिवालय में नर्मदेश्वर शिवलिंग जो की ओंकारेश्वर से नर्मदा नदी में निकलें हुए दिव्य शिवलिंग को प्रतिष्ठित कर भव्य प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी इस अवसर पर अमरेंग कटारा, कचरा भगोरा,धनजी अहारी, बापू लाल डामोर,अमरेंग अहारि, हलिया डिंडोर, प्रकाश डिंडोर, हुरजी कटारा, प्रकाश कटारा, नाथू डिंडोर,शंकर अहारि, मुकेश कटारा,कमलेश चरपोटा, हरीश चरपोटा, कचरा कटारा, भीमा कटारा, सरदार अहारी,गंगा चरपोटा, प्रमिला कटारा, लालि भगोरा, प्रमिला निनामा आदि सर्व सनातन आदिवासी ग्रामीण समाज उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!