शिक्षा मंदिरों में पहुंचकर मोटिवेशन करने का आ रहा है मामला सामने

Support us By Sharing

उनियारा/चौरु। वही ऐसा कदम उठाने के पीछे का प्रमुख उद्देश पुलिस और परिजनो को नही करना पडे मुसीबतों का सामना तथा सामाजिक जीवन बना रहे खुशहाल कुछ मामलो को लेकर थाने पर भी किए थे प्रदर्शन, पुलिस पर भी लगाए थे कही आरोप, अलीगढ़ थाना क्षेत्र के सभी मामलों का किया थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने पर्दा पास अलीगढ थाना क्षेत्र के छः बडे मामलों की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा मंदिरों में पहुंचकर मोटिवेशन करने का आ रहा है मामला सामने थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने अलीगढ थाना क्षेत्र के 6 गंभीर मामलो को देखते हुए उठाया बडा कदम,अलीगढ क्षेत्र के शिक्षा मंदिरों में जाकर मोटिवेशन करते हुए लक्ष्य निर्धारित करते हुए शांति के साथ जीवन मेँ आगे बढने की छात्र छात्राओं से की अपील,ताकि छात्र छात्राएं अपने जीवन काल मे बिना भटके आगे बढे और जीवन की जटिल मुसीबतों का नही करना पडे सामना,सामाजिक जीवन में लगातार बनी रहे हमारी सामाजिक प्रम्परा,वही पुलिस और परिजनों को नही करना पडे मुसीबतों का सामना, वहीं अलीगढ़ थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में कई बार अलीगढ़ थाने पर प्रदर्शन भी किये गये मामले को देखते हुए 6 गंभीर मामलो को देखते हुए उठाया बडा कदम,अलीगढ क्षेत्र के शिक्षा मंदिरों में जाकर मोटिवेशन करते हुए लक्ष्य निर्धारित करते हुए शांति के साथ जीवन मेँ आगे बढने की छात्र छात्राओं से की अपील,केस-1 माली समाज की एक नाबालिग लड़की अपनी मां से मनमुटाव के चलते घर छोड़कर चली गई इंस्टाग्राम पर संपर्क में आए एक लड़के से बालिग होने पर शादी कर ली।केस – 2 अलीगढ़ की माली समाज की एक वयस्क लड़की एक विवाहित व्यक्ति के साथ अपनी मर्जी से चली गई जिसको पुलिस ने तकनीकी माध्यम से आम सूचना जुटाकर महाराष्ट्र से दो माह दस्तयाब किया। अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि इन दोनों ही बालिकाओं के परिजनों ने पुलिस में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवा कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था, लेकिन लड़कियों ने अपनी मर्जी से घर से जाना बताया तथा अपने परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। अलीगढ़ थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि चोरू का एक नाबालिक लड़का अपने घर वालों से लड़ाई होने के कारण घर से बाहर निकल कर चला गया अलीगढ़ थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ बाद में पुलिस की जांच में पता चला कि मोबाइल लेने की बात को लेकर घरवालों से लड़ाई हुई जिस बात को लेकर लड़का घर से निकल गया। पुलिस ने लड़के को दस्तियाब किया। केस- 4.अलीगढ़ की एक नाबालिग लड़की मोबाइल लेने की बात को लेकर घर वालों से झगड़ा होने पर घर से निकलकर चली गई परिजनों द्वारा पुलिस थाने में अपहरण की रिपोर्ट दी गई पुलिस ने लड़की को दस्तियाब किया तो पता चला कि परिजनों से मोबाइल लेने की बात को लेकर झगड़ा हुआ था और वह स्वयं घर छोड़कर चली गई। केस न 5 व 6 – पढ़ाई की बात को लेकर अलीगढ़ थाना क्षेत्र की दोनों बहनों की घर वालों से बहस हो गई जिस पर दोनों बहने घर छोड़कर चली गई परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस ने लड़कियों को दस्तियाब किया जांच में लड़कियों द्वारा घर में झगड़ा होने पर स्वयं घर से जाना बताया गया। अलीगढ़ थाना अधिकारी ने बताया कि

6 दिन में अलीगढ़ पुलिस ने 5 लड़कियों को दस्तियाब किया है। अधिकांश मामलों में लड़कियों द्वारा परिजनों से मनमुटाव या झगड़ा होने पर स्वयं घर छोड़ना सामने आया है। जिस पर अलीगढ़ थाना अधिकारी ने आज एक अनूठी पहल करते हुए अलीगढ़ कस्बे के सभी स्कूलों व कॉलेज में जाकर लड़के और लड़कियों से समझाइश की। लड़कियों को बताया कि वह अपना कोई लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने की दिशा में आगे बढ़े, परिजनों से यदि किसी बात पर मतभेद या लड़ाई झगड़ा भी हो जाए तो घर छोड़ने जैसा कदम न उठाए वरना वे किसी गंभीर संकट में पड़ सकती है। सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी आपत्तिजनक तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं करने की सलाह दी तथा किसी भी प्रकार की ब्लैकमेलिंग या अन्य कोई समस्या होने पर लड़कियों को तुरंत थाने में संपर्क करने की सलाह दी।


Support us By Sharing