समग्र खेलों में जिले को मेडल दिलाने का लिया संकल्प, शारीरिक शिक्षक वाकपीठ का समापन

Support us By Sharing

बांसवाड़ा|जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीनस्थ कार्यरत शारीरिक शिक्षकों की वाकपीठ में शुक्रवार को विभिन्न खेलों की वार्ताओं व प्रायोगिक कक्षाओं के माध्यम से जानकारी दी गयी। इस मौके पर उपस्थित संभागियों ने समग्र खेलों में जिले को मेडल दिलाने का संकल्प लिया। आरम्भ में व्यख्याता शारीरिक शिक्षक मानशंकर गरासिया व वाकपीठ अध्यक्ष वीरचन्द मईड़ा ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन किया। इसके बाद वार्ता तीरंदाजी में गणेश चरपोटा व रमेश निनामा, नेटबाल में गिरीशचन्द्र बुनकर व कविता कटारा, हॉकी पर लक्ष्मीनारायण टेलर व यूसुफ मिर्जा, वुशु की प्रायोगिक कक्षा जयेश पाटीदार ने ली। पवन पाटीदार ने योग, प्राणायाम, क्रिया, बन्ध के बारे में विस्तार से बताते हुए प्रायोगिक क्रिया बताई। जुडो व कुश्ती पर मुकेश पाटीदार व जयश्री भट्ट, वॉलीबाल पर रामसिंह चौहान व जयंत पाटीदार, क्रिकेट पर कपिल जोशी व भूषण त्रिवेदी, बास्केट बॉल पर अनिल त्रिवेदी व नितेश त्रिवेदी, मलखम्भ पर सूर्यनारायण पण्डया एवं खेलों की कर्षण तालिका पर अचल मालोत ने एवं एथेलेटिक्स पर अशोक डामोर व अचल मालोत ने नियम, उप नियम, मैदान नाप तौल एवं प्रतियोगिता आयोजन पर विस्तार से जानकारी दी। शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद पानेरी व जिला मंत्री अचल मालोत ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण टेलर, बापूलाल माली, अनिशा जैन, रुक्मणि गरासिया, शिरिष भावसार का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर एनआईएस प्रशिक्षित पुनीत जोशी का बहुमान किया। संचालन वाकपीठ सचिव रामसिंह चौहान ने किया। आभार कोषाध्यक्ष राकेश जोशी ने व्यक्त किया। तीन दिवसीय वाकपीठ का समापन शनिवार दोपहर में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव होंगे। अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला करेंगे। इस मौके पर शिक्षा विभागीय अधिकारियों का सान्निध्य भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम के दौरान पूर्व शारीरिक शिक्षा अधिकारी गणेशलाल तंवर के निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।


Support us By Sharing