निःशुल्क शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना सराहनीय कार्य है: अशोक कुमार बाहेती
डाॅ गौरी देवस्थली ने कि 42 रोगीयो की जाँच, 19 रोगियों का होगा निःशुल्क आपरेशन
भीलवाडा। हम अगर समर्पण भाव के साथ सेवा कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से इसका पुण्य लाभ तो हमें मिलेगा, हम उस गरीब की भावनाओं को समझेंगे जो आज अपना इलाज करा पाने में सक्षम नहीं है तो निश्चित रूप से यह पुण्य कार्य तो है ही और हमें रोगियों द्वारा आशीर्वाद भी मिलता है। यह बात भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष अशोक कुमार बाहेती ने माडंल माहेश्वरी सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर के शुभारंभ पर कही। बाहेती ने कहा कि निःशुल्क शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना संगठन का सराहनीय कार्य है। इससे पुर्व माडंल माहेश्वरी सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा रविवार को काशीपुरी वकील कालोनी माहेश्वरी भवन पर विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया गया। समिति के संगठन मंत्री रमेश बिडला ने बताया कि नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष अशोक कुमार बाहेती, जिला उपाध्यक्ष रामकिशन सोनी, सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र बिडला संरक्षक रमेशचन्द्र काबरा, रोशन लाल तोतला के द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। समिति अध्यक्ष सुरेश चन्द्र बिडला ने बताया कि शिविर में देवस्थली नेत्र चिकित्सालय के डाॅ गौरी देवस्थली व मैथिली जोशी, अंतिमा टेलर, शुभम छिपा के द्वारा 42 नेत्र रोगियों की जाँच की गई थी जिसमे चयनित 19 नेत्र रोगियों का निःशुल्क आपरेशन देवस्थली चिकित्सालय भीलवाड़ा पर किया जाएगा। शिविर में माडंल माहेश्वरी सेवा समिति भीलवाड़ा के कमलेश जाजू, रमेश बिडला, विनोद गट्टाणी, गोविंद लढ़ा, अशोक कुमार बिडला, शरद बिडला का विशेष सहयोग मिला। अंत में सचिव राजकुमार मून्द्रडा ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।