21 यूनिट रक्त महिला एवम 35 यूनिट रक्त पुरुष रक्तदाताओं ने किया

Support us By Sharing

विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी प.चंद्रशेखर आजाद जयंती पर 56 यूनिट रक्तदान किया

बांसवाड़ा|विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी प.चंद्रशेखर आजाद जयंती पर 56 यूनिट रक्तदान किया गया। आजाद जयंती पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय विद्या मंदिर के सचिव शांतिलाल सेठ थे वही विशिष्ठ डा.आशा मेहता वरिष्ठ समाज सेविका,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी खुशपाल सिंह राठौड़,वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी महिपाल सिंह राव,वरिष्ठ पत्रकार दीपक श्रीमाल,राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी,डा.हरीश शर्मा,डा.गोयल,पूर्व उप प्रधान पंचायत समिति सागवाड़ा हितेश रावल डा.दिनेश भट्ट उपस्थित थे।अतिथियों द्वारा मां सरस्वती ओर भगवान परशुराम जी के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पहार कर प.चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर विप्र प्रार्थना के साथ रक्तदान का शुभारंभ किया गया। अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी ने की.संचालन विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महामंत्री डा.कीर्ति आचार्य ने किया स्वागत भाषण भाषण नगर अध्यक्ष ईश्वरदास वैष्णव ने एवम धन्यवाद के.के.शुक्ला एवम रक्तदान शिविर प्रभारी रीना मेहता ने दिया। विप्र प्रार्थना जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ बरखा जोशी,संध्या पंड्या गनोड़ा तहसील महिला अध्यक्ष शशि जोशी,सपना व्यास मिथिलेश,सुनीता कौशिक विनीता राणा,ने प्रस्तुत की। उक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन के जिला महामंत्री सुभाष पंड्या एवम शशि कुमार शर्मा ने देते हुवे बताया की 21 यूनिट रक्त महिला एवम 35 यूनिट रक्त पुरुष रक्तदाताओं ने दिया जिसे राजकीय महात्मा गांधी आईसीसी त्रिवेदी की टीम द्वारा संग्रहित किया गया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ममता जोशी,युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गौरव शुक्ला,युवा जिला महामंत्री जितेंद्र पंड्या,युवा नगर अध्यक्ष विकल्प त्रिवेदी,बांसवाड़ा तहसील अध्यक्ष विनोद त्रिवेदी,युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष रोशन उपाध्याय,खूशलता भट्ट,पुष्पा व्यास,दक्षा उपाध्याय की पूर्ण रूप से सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर नगर महामंत्री मदनमोहन भट्ट,वरिष्ठ पदाधिकारी सर्व मनोहर जोशी रामशंकर जोशी पुष्पेंद्र पंड्या,नवनीत त्रिवेदी,शरद त्रिवेदी ललित मोहन जोशी वरिष्ठ पूर्व शिक्षा अधिकारी महेंद्र त्रिवेदी कैलाश जोशी ललित जोशी रातितलाई ने भी सक्रिय योगदान दिया.

रक्तदान शिविर में भारतीय विद्या मंदिर सस्थान के लो कोलेज के प्राचार्य विक्रम सिंह,शिक्षक प्रशिक्षण सस्थां के प्राचार्य डा.विशाल उपाध्याय सहित सभी की सराहनीय सक्रियता और संस्थान की रक्तदान में सहभागिता रही। कार्यक्रम समापन से पूर्व में अपने उद्बोधन में विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी ने कहा की विप्र फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर वृक्षारोपण कार्यक्रम अखंड अन्न क्षेत्र संचालन,महिला खेलकूद प्रतियोगिता सहित पूर्ण सक्रियता से सनातन और ब्राम्हण समाज हित में,सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता के लिए कार्यरत है।रक्तदान के क्षेत्र में सक्रियता से काम करने वाले राहुल सराफ और वीरेंद्र भट्ट का सक्रिय योगदान रहा।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!