पौधा रोपण अभियान के तहत लगाए फलदार पौधे

Support us By Sharing

किसान बागवानी अपना कर अधिक आमदनी प्राप्त करें- जिला कलेक्टर

नदबई|काना सिंह चौधरी सहायक कृषि अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर भरतपुर ने पंचायत समिति नदबई की ग्राम पंचायत खांगरी के गांव मिल्कीपुरा में दिनेश सिंह फौजदार द्वारा एक एकड़ में लगाए गए बेर के बगीचे का अवलोकन किया। जिला कलक्टर द्वारा बेर के बगीचे में लगाए गए बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र का अवलोकन किया और इसके बारे में जानकारी चाही गई तो गणेश मीणा सहायक निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग द्वारा बताया गया कि पानी की बचत के लिए बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र स्थापित किया जाता है और इससे लगभग 85 प्रतिशत तक पानी की बचत हो जाती है। बूंद बूंद सिंचाई पद्धति का सबसे बड़ा लाभ कि पौधों की आवश्यकतानुसार ही पानी मिलता है और केवल पौधों को ही पानी मिलता है। अगर किसान फल पौधों में लगी किसी बीमारी, या जड़ों में लगे हुए कीड़ों या फिर घुलनशील उर्वरक देना चाहता है तो बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र के साथ लगी हुई वेंचुरी के द्वारा यह सब संभव है और इससे पूरा उपयोग होता है। जनक राज मीणा उप निदेशक उद्यान भरतपुर के अनुरोध पर, जिला कलक्टर ने,भारत के प्रधानमंत्री तथा राज्य के मुख्यमंत्री महोदय की मंशानुरूप, किसान दिनेश फौजदार के खेत में “”एक पौधा मां के नाम”” भी रोपा।
इसी दौरान काना सिंह चौधरी सहायक कृषि अधिकारी नदवई ने खांगरी निवासी किसान कुंवर सिंह को कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर उपलब्ध कराए गए लेजर लेंड लेवलर का भी अवलोकन किया। रमेश चंद्र महावर संयुक्त निदेशक कृषि भरतपुर द्वारा जिला कलक्टर को बताया गया कि विभाग द्वारा किसान को गत वर्ष उपलब्ध कराए गए लेजर लेंड लेवलर पर 1,88,000/– का अनुदान दिया गया है। गांव मिलकीपुरा में ही उद्यान विभाग भरतपुर द्वारा किसान फतेह सिंह के यहां अनुदान पर स्थापित कराए ग्रीन हाउस का अवलोकन किया गया। ग्रीन हाउस में इस समय खीरे की फसल बोई गई है। योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग ने जिला कलक्टर को बताया कि सामान्य रूप से मई – जून के महीनों में ग्रीन हाउस में कोई भी फसल नहीं ली जाती है और इस समय सोलराइजेशन किया जाता है ताकि मृदा जनित रोगों से मुक्ति पाई जा सके। फतेह सिंह द्वारा बरसात के मौसम में ग्रीन हाउस के ऊपर बरसने वाले पानी को इकट्ठा करने के लिए बनाए गए फार्म पोंड का भी अवलोकन किया। काना सिंह चौधरी सहायक कृषि अधिकारी नदवई ने बताया कि ये फार्म पोंड कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर बनवाया गया है और किसान को 1,20,000/– का अनुदान दिया गया है।
जिला कलक्टर के भ्रमण के दौरान गंगाधर मीणा उपखंड अधिकारी नदवई, प्रशिक्षु आईएएस एवं विकास अधिकारी नदवई राहुल कुमार, हरेंद्र सिंह कृषि अधिकारी उद्यान विभाग भरतपुर रामवीर सिंह कृषि पर्यवेक्षक उद्यान इत्यादि मौजूद रहे।


Support us By Sharing