प्रयागराज।देवों के देव महादेव पर यदि सच्ची आस्था है तो एक बार काल भी पीछे हट जाता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने पाटलेश्वर महादेव मन्दिर देवरा कौंधियारा करछना प्रयागराज के प्रांगण में कही।स्पष्ट कराते चले कि पाटलेश्वर महादेव मन्दिर कौंधियारा ब्लॉक के देवरा ग्राम पंचायत में तपसा नदी के किनारे स्थित हैं और बहुत ही सुन्दर रमणीक तपसा नदी के झरनों के बीच शोभायमान है।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा वास्तव में प्रभू महादेव की कृपा से यह स्थल साक्षात स्वर्ग के समान प्रतीत होता है।यदि सरकार इस स्थल पर विशेष गौर करे तो यह एक बहुत ही सुन्दर टूरिज्म प्लेस बन सकता है जो किसी काश्मीर से कम नही है।इस स्थान पर एक-दो बड़े पार्कों का निर्माण कराकर एवं सभी प्रकार के साज-सज्जा से शुशोभित कर दिया जाए तो यह स्थल किसी स्वर्ग से कम नही है।जिला मंत्री सर्वप्रथम तपसा नदी में पवित्र हो प्रभू पटलेश्वर महादेव के दर्शन किये एवं श्रद्धा-सुमन अर्पित कर प्रभू पाटलेश्वर महादेव को प्रसाद चढ़ाए।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि प्रभू पाटलेश्वर महादेव से उन्होनें विनम्र प्रार्थना किया कि इस स्थान को स्वर्ग बनाने हेतु हम मानवों को सद्बुद्धि प्रदान करें जिससे इस स्थल का नाम समूचे विश्व में प्रख्यापित हो सके।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णन किया कि देवों के देव महादेव पर यदि सच्ची आस्था है तो एक बार काल भी पीछे हट जाता है क्योंकि प्रभू महादेव अपने भक्तों का हर वक्त रक्षा करते हैं।कालों के काल प्रभू महादेव को महाकाल के नाम से भी जाना जाता है।जहाँ स्वयं महाकाल खड़े हो तो भला काल वहाँ क्या कर सकेगा।प्रभू महादेव ऐसे दयालु देव हैं जो तनिक सा सेवा करने पर अतिशीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री ने प्रभू महादेव के महिमा को कितनी आसान भाषा में हम सभी को समझाया है तभी कहा गया है कि अकाल मृत्यु वह मरे जो कर्म करे चाण्डाल का।काल उसका क्या करें जो भक्त हो महाकाल का।इस पाटलेश्वर प्रभू महादेव के दर्शन के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।