पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल जरूर करें – धनसिंह मीणा

Support us By Sharing

बामनवास 23 जुलाई। उपखंड के रामसिंहपुरा गांव के शमशान घाट में पौधारोपण किया गया।
धन सिंह मीणा ने बताया कि आईएएस कुंजीलाल मीणा के चाचा अंबालाल का निधन 20 जुलाई को हो गया था परिवार वालों ने शमशान घाट में 51 पौधे लगाकर स्वर्गीय अंबालाल को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा पौधारोपण करते हुए उन्होंने कहा कि हर इंसान को अपने जीवन में हर साल पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखरेख की जिम्मेदारी लेनी चाहिए ताकि यह पौधे बड़े होकर हमें कई प्रकार के लाभ दे सके।
आज के समय को देखते हुए हमें पौधों की अति आवश्यक है लेकिन हम आज भी पौधों को नजर अंदाज कर रहे हैं। पौधे खेत में जहां भी जगह मिले वहां पर लगाने चाहिए। जिससे वातावरण का संतुलन बना रहे और हमें शुद्ध ऑक्सीजन फल आदि मिलते रहे। आईएएस कुंजीलाल मीणा ने सभी से पौधारोपण करने की अपील की। इस मौके पर गांव के पंच पटेल व कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Support us By Sharing