शराब की दुकान हटाने को लेकर प्रदर्शन जारी।

Support us By Sharing

बौंली, बामनवास‌। नगर पालिका मुख्यालय बौंली की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित वार्ड संख्या 25 में संचालित शराब की दुकान को हटाने को लेकर छात्र-छात्राओं व पुरुष महिला एवं आमजन का सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए जनसुनवाई के दौरान ज्ञापन उसके बाद सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर को लिखित में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की जा चुकी है लेकिन अब तक भी शराब ठेकेदार व उसकी दुकान का बाल भी बांका नहीं हुआ शराब बिक्री निर्धारित समय के बाद भी चालू रहती है। इसी क्रम में बुधवार को वार्ड संख्या 25 के वासियों ने एसडीएम विनीता स्वामी को उपखंड मुख्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में अंकित किया गया है कि शराब की दुकान अनुसूचित जनजाति की वार्ड संख्या 25 में है‌। पास में ही कस्तूरबा आवासीय बालिका व दो अन्य विद्यालय संचालित है पास में धार्मिक स्थल है यहां शिवालय व हनुमान जी का मंदिर है इस मार्ग से हमेशा महिलाओं व बालिकाओं का आवागमन बना रहता है शराब की दुकान बीच में होने के कारण यहां पर शराबी लोग शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करते हैं एवं आने जाने वाली बालिका व महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं इस कारण यहां पर हमेशा चोरी होने के डर के साथ अशांति बनी रहती है। शराब का ठेका नहीं हटाए जाने तक प्रदर्शन जारी रहेगा


Support us By Sharing