भीलवाड़ा की हरियाली बढ़ाने में संगम समूह का योगदान सराहनीय: आयुक्त हेमाराम चौधरी

Support us By Sharing

संगम समूह द्वारा चौथे दिन 7040 पौधों व 462 ट्रीगार्ड का हुआ वितरण

भीलवाडा। संगम उद्योग समूह द्वारा एक लाख पौधे एवं 5 हजार ट्रीगार्ड वितरण अभियान के चैथे दिन आमजन को मुख्य अतिथि के रूप में पौधे एवं ट्रीगार्ड वितरित करते हुए नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी ने कहा कि भीलवाड़ा की हरियाली बढ़ाने में संगम समूह का योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। पौधारोपण करने के बाद उसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी रीना डाड ने संगम समूह के पौधा वितरण अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शहर को हरा-भरा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि आयुक्त चौधरी द्वारा किशोर कोली, पी.सी. जैन, सुनील जैन, सुमन तेली, अनुसूया शर्मा, शिवानी शर्मा, सुमन कुदाल, गोपाल शर्मा, लोकेश दाधीच, पिंकी छाबड़ा, वासुदेव शर्मा, ओमप्रकाश मालपानी, अजीत जैन, सत्यनारायण काबरा, राजेन्द्र दुग्गड़, प्रियंका अजमेरा, वर्षा डाड को पौधों का वितरण किया गया। अभियान के चौथे दिन कुल 7040 पौधों व 462 ट्रीगार्ड का वितरण किया गया। समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी ने बताया कि पौधा वितरण अभियान 27 जुलाई तक प्रातः 8 से 10 बजे तक जारी रहेगा। उन्होंने भीलवाड़ावासियों से अधिकाधिक पौधे प्राप्त कर शहर को हरा-भरा बनाने की अपील की।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!