नॉन टीचिंग स्टाफ पर आरएसआर एवं यूटीबी कार्मिकों को संविदा नियम में शामिल करने की मांग

Support us By Sharing

मेडिकल कॉलेज कर्मचारी संघ ने सौंपा प्राचार्या डॉ. वर्षा अशोक कुमार सिंह को ज्ञापन

भीलवाडा।मेडिकल कॉलेज कर्मचारी संघ भीलवाड़ा सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री एवं चिकित्सा मंत्री के नाम का ज्ञापन मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. वर्षा अशोक कुमार सिंह को सौंपा। संघ के अध्यक्ष मयंक जोशी ने ज्ञापन में मांग की कि राज्य सरकार की बजट घोषणा अनुसार राजमेस में आरएसआर नियम केवल चिकित्सक शिक्षकों पर लागू नहीं कर, नॉन टीचिंग सहित पूरे राजमेस पर लागू किये जाये एवं तत्कालीन सरकार के वित्त विभाग के आदेश दिनांक 03.07.2023 अनुसार यूटीबी कार्मिकों को वेतन भुगतान दिलाया जाये। संघ के महामंत्री मुकेश बुलिवाल ने बताया कि यूटीबी कार्मिकों द्वारा उच्चाधिकारियों को बार-बार पत्र लिखकर संविदा नियम 2022 में शामिल कराने का निवेदन किया जाता रहा है, किन्तु राजमेस द्वारा बार-बार ‘‘यूटीबी को सीधे स्थाई करने का प्रावधान नहीं है’’ लिखकर अधिकारियों को गुमराह कर दिया जाता है, जबकि यदि कोई प्रावधान नहीं है तो इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भिजवाया जाना चाहिए था। उन्होंने मांग कि यूटीबी कार्मिकों को संविदा नियम 2022 में शामिल कराने हेतु राजमेस सरकार को प्रस्ताव भिजवाये। साथ ही कहा कि मांगे नहीं माने जाने पर राज्य के समस्त मेडिकल कॉलेजों के यूटीबी कार्मिक धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष अवनीश महेरा, कोषाध्यक्ष नवनीत शर्मा, सीमा लढ़ा, रविप्रकाश शर्मा, लोकेन्द्र सिंह, धर्मसिंह, लोकेश शर्मा, जितेन्द्र खण्डेलवाल, लोकेश सुवालका, कालूराम मीणा, दिनेश कारपेंटर सहित कई कार्मिक शामिल थे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!