राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ रुक्टा ने किया वृक्षारोपण

Support us By Sharing

कुशलगढ| मामा‌ बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ परिसर में राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ रुक्टा ने वृक्षारोपण किया। रुक्टा प्रदेश महामंत्री प्रो. बनयसिंह ने कहा कि प्रकृति के पञ्चतत्वों को आधुनिक भौतिकवादी युग में सुरक्षित व संरक्षित रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है।जल जंगल व जमीन की सुरक्षा करनी हो तो अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनकी पूर्ण सुरक्षा की जवाबदेही तय करने होगी। शिक्षक समाज का आदर्श व मार्गदर्शक है , शिक्षक ही इस मुहिम को आगे बढ़ाकर प्रकृति की अमूल्य धरोहरों को सुरक्षित कर सकता है। सभी शिक्षकों ने इस अवसर पर सात – सात वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन , डाॅ योगेश वर्मा , डाॅ कमलेश मीना , डाॅ कन्हैयालाल खांट , डाॅ नरेन्द्र कुमार मकवाना , डाॅ प्रविन्द्र यादव , डाॅ कविता , डाॅ हिमांशु शाण्डिल्य , माखनसिंह मीना , डाॅ भावना उपाध्याय , डाॅ जोहनसिंह देवदा , डाॅ धर्मेन्द्र भाभोर , डाॅ शाहिना परवीन , डाॅ दिलीप मईडा , रामचन्द्र कटारा आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी रुक्टा के महामंत्री प्रो. बनयसिंह ने दी।


Support us By Sharing