प्रदेशभर में लागू होगी मां वाउचर योजना

Support us By Sharing

गर्भवती महिलाएं अब निजी सेन्टर पर भी करवा सकेंगी निःशुल्क सोनोग्राफी जांच

सवाई माधोपुर, 25 जुलाई।पंकज शर्मा। मां वाउचर योजना के सफल संचालन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य स्तर से मां वाउचर योजना के संचालन प्रक्रिया को विस्तृत रूप से बताया गया। जिसमें राज्य स्तर निदेशक आरसीएच, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों चरणबद्ध स्थितियों को क्लियर किया गया।
वीसी में जिला स्तर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रुकमकेश मीना व जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधींद्र शर्मा ने भाग लिया। सीएमएचओ ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार मां वाउचर योजना की शुरुआत होगी, जिसमें गर्भवती महिला की दूसरी या तीसरी तिमाही में गर्भकाल के दौरान सोनोग्राफी निःशुल्क कराई जाएगी, जिसमें सोनोग्राफी सेंटरों को जोड़ा जाएगा।

प्रदेशभर में लागू होगी मां वाउचर योजना

उन्होंने बताया कि हर महीने की 9, 18, 27 तारीख को प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उच्चतर चिकित्सा संस्थाओं पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस आयोजित किये जा रहे है। इन दिवसों पर राजकीय चिकित्सा संस्थाओं पर चिकित्सक विशेषज्ञ से एएनसी जांच कराने आने वाली गर्भवती महिलाओं में से जो महिलाएं द्वितीय या तृतीय तिमाही में चल रही हो उनकी कम से कम एक सोनोग्राफी जांच निःशुल्क करवाए जाने के लिए बजट घोषणा वर्ष 2024- 25 की अनुपालना में वाउचर योजना (मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य वाउचर योजना) अब प्रदेश के सभी जिलों में लागू की जाएगी। ताकि गर्भावस्था में होने वाली संभावित जटिलताओं को समय पूर्व पता लगाकर निदान प्रबंधन किया जाना सुनिश्चित किया जा सके एवं राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। जिन चिकित्सालयों क्षेत्रों में राजकीय सोनोग्राफी जांच सुविधा उपलब्ध नहीं है उन क्षेत्रों में संचालित निजी सोनोग्राफी सेन्टर पर गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी जांच करवाये जाने के लिए 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर मां वाउचर योजना (मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य वाउचर योजना) को पायलेट आधार पर पहले तीन जिलों भरतपुर, बारां और फलौदी में शुरू किया गया था। अब इसे सभी जिलो में लागू करने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए।
योजना को ऑनलाईन संचालित किये जाने के लिए विभागीय सॉफ्टवेयर पीसीटीएस, इम्पेक्ट व ओजस को इंटीग्रेटेड कर एक ऑनलाईन प्रणाली विकसित की गई है। जिसके तहत पीसीटीएस पर पंजीकृत गर्भवती महिलाएं जो एलएमपी (लेटेस्ट मंथली पीरियड) के अनुसार दूसरी या तीसरी तिमाही में चल रही है उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर एएनसी जांच के साथ-साथ सोनोग्राफी जांच करवाने के लिए एक क्यूआर कोड युक्त कूपन उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर जारी किया जायेगा। यह कूपन 30 दिवस के लिए वैद्य होगा। यदि किसी परिस्थितिवश 30 दिवस में संबंधित गर्भवती महिला सोनोग्राफी जांच के लिए जारी किये गये कूपन का उपयोग नहीं कर पाती है तो उसे पुनः एक माह के लिए कूपन को किसी भी राजकीय संस्थानों से रिवेलिड किया जा सकेगा। इस कूपन को लेकर गर्भवती महिला विभाग से मान्य किसी भी निजी सोनोग्राफी केन्द्र पर अपनी सोनोग्राफी जांच निःशुल्क करवा सकेगी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!