श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है – पंडित मुरारी लाल पाराशर
अमरदीप सैन, डीग, 25 जुलाई – शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर पर 25 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित हो रही श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं संत समागम महोत्सव का गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।
इस दौरान सर्वप्रथम मंदिर परिसर में डीग जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में पूजा अर्चना की गई।
जहां मंदिर परिसर से होते हुए कलश यात्रा शहर के मुख्य बाजार,घन्टा घर,नई सड़क,राजकीय चिकित्सालय,गणेश मंदिर हिन्दी पुस्तकालय होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची।कलश यात्रा का शहरवासियों द्वारा जगह जगह जलपान कराते हुए पुष्प वर्षा की और आरती उतारकर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया।
कलश यात्रा में करीब 500 महिलाऐं अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर मंगल गीतों पर नृत्य करती हुई चल रही थी।
इस दौरान कथा के प्रथम दिवस व्यास व्यास पीठ पर विराजमान लक्ष्मण मंदिर के मंहत पूज्य पंडित मुरारी लाल पाराशर ने भागवत जी के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोई भी कथा सुनने का फायदा तभी होता है जब हम उस कथा के रस को अपने जीवन में उतारेंगे। और उसका स्मरण करेंगे। और तभी इससे जीवन में मंगल और आनंद की प्राप्ति होगी। अन्यथा उस कथा का हमारे जीवन में कुछ महत्व नहीं रह जाता और वो बस एक मनोरंजन बनकर रह जाता है। और एक कानों से सुनकर बाद में दूसरे कानों से निकलने वाली बात हो जाती है।
पाराशर ने कहा कि वैसे भागवत कथा हर मनुष्य के भाग्य में नहीं होती है बहुत भाग्यशाली ही होते है जिनके भाग्य में भागवत कथा श्रवण करने का अवसर होता है। देखा जाए तो भागवत कथा कलियुग में साक्षात् भगवान के दर्शन के बराबर होते है। श्रीमद भागवत कथा के स्मरण करने मात्र से हमारे सभी पाप नष्ट हो जाते है और अनंत पुण्यों की प्राप्ति होती है। श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने हेतु देवता गण भी तरसते रहते है। और मानव प्राणी को इस कथा का लाभ व आशीर्वाद आसानी से भी मिल सकता है। श्रीमद भागवत कथा सुनने मात्र से मानव जीवन का पूरी तरह से कल्याण हो जाता है। और कष्ट दूर हो जाते है।
इस मौके पर कामां के प्रसिद्ध संत चैतन्य पुरी जी महाराज ने भी भागवत कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में भागवत अवश्य सुननी चाहिए।आप लोग बहुत भाग्यशाली है जो लक्ष्मण जी के मंदिर में भागवत श्रवण कर रहे हैं।
इस अवसर पर शिवराम दास जी महाराज पान्हौरी,पीतम दास मंदिर के महंत कृष्णानंद जी महाराज, पूर्व न्यायाधीश भगवान सहाय खण्डेलवाल,राधे श्याम जी गर्ग,ओमप्रकाश मुंशीलाल जुरहरा वाले,रमेश अरोड़ा,बच्चू सिंह राजपूत,राजू गोयल,हरेष बंसल ,केदार सौखिया, सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष भक्त उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन – कलश यात्रा में सिर पर भागवत रखकर चलती जिला कलेक्टर