नैनी सेंट्रल जेल से रिहाई की खुशी में लोगों ने मिष्ठान बांट कर एक दूसरे का कराया मुंह मीठा
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। भाजपा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया नैनी सेंट्रल जेल में जनवरी 2014 से आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे जिनके अच्छे चाल चलन को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने समय पूर्व सजामुक्त कर दिया है। इससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर सी दौड़ पड़ी है। करवरिया की रिहाई की खुशी में यमुनानगर के लोहरा कौहट पालपट्टी ग्राम सभा में लोकगायक व युवा जनसेवक सुनीत शुक्ला ने ग्राम सभा के लोगों में मिठाई बाँट कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए खुशी का इजहार किया।पूर्व विधायक के कारागार मुक्त होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर त्रिपाठी ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें मंत्री बनाये जाने की माँग की।इस अवसर पर देवी प्रसाद शुक्ल ने कहा कि करवरिया के बाहर आने से कार्यकताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है जिसका सकारात्मक प्रभाव 2027 के चुनाव में मिलेगा।अति वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गा प्रसाद शुक्ल व शोभनाथ त्रिपाठी ने उदयभान करवरिया के साथ हुए गुज़रे अपने पुराने स्मरण सुनाते हुए कहा कि करवरिया का प्रभाव सिर्फ प्रयागराज में ही नही अपितु प्रदेश के कई जनपदों तक है।वहीं बूथ अध्यक्ष जय प्रकाश त्रिपाठी व गांव के बुजुर्ग इंद्रनाथ त्रिपाठी ने भी रूंधे गले से प्रसन्न्ता ज़ाहिर की व राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।युवा जनसेवक व लोकगायक सुनीत शुक्ला ने कहा कि भइया उदयभान केवल ब्राह्मणों के नेता नही बल्कि उनकी लोकप्रियता समाज के हर वर्ग में है,क्योंकि भइया जहाँ भी जैसे भी सम्भव हुआ सदैव गरीबों असहायों की मदद करते रहे हैं।
प्रधान प्रतिनिधि अमीन सिंह, संचित त्रिपाठी,अनूप शुक्ला, शैलेन्द्र शुक्ला, जंगीलाल शर्मा,पवन आदिवासी,भोले आदिवासी,पप्पू वर्मा,दीपेश त्रिपाठी,अभिषेक त्रिपाठी, बबोल सिंह,श्री चंद्रमा मिश्र,कमलेश तिवारी,अम्बुज त्रिपाठी, विमलेश,अभय सिंह,सुफियान सिद्दीकी, पाल,अरुण ठकुरिया, लाला पाल,रामदीन हरिजन,आदि ग्रामीणों ने अपने लोकप्रिय नेता के सजामुक्त होने पर खुशियां प्रकट की तथा उन्हें जल्द ही क्षेत्र का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया।अंत में सुनीत शुक्ला के नेतृत्व में एक पैदल रैली निकाली जिसमें लगे नारों “ये दो धारी तलवार हैं,कल्कि का अवतार हैं”जो नेता सबसे बढ़िया है वो उदयभान करवरिया है” से आसमान गूंज उठा।