पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है तभी सुरक्षित रहेगी भावी पीढ़ी: डीएफओ गौरव गर्ग

Support us By Sharing

संगम समूह द्वारा 523 लोगों व धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों हेतु 6180 पौधे व 430 ट्री गार्ड का किया वितरण

भीलवाडा। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है तभी सुरक्षित रहेगी भावी पीढ़ी। पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें आगे आना चाहिए साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। यह बात संगम उद्योग समूह द्वारा एक लाख पौधे एवं पांच हजार ट्रीगार्ड वितरण अभियान के तहत सोनी हॉस्पिटल परिसर में आमजन को पौधे एवं ट्री गार्ड वितरित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला वन अधिकारी गौरव गर्ग ने कही। उन्होंने आमजन से शहर को हरा-भरा एवं खुशहाल बनाने की अपील करते हुए संगम समूह के पौधा वितरण अभियान की प्रशंसा की। संगम समूह के प्रबंध निदेशक अनुराग सोनी ने बताया कि पौधा वितरण अभियान के तहत आज 27 जनवरी को प्रातः 8 से 10 बजे तक पौधे मिल सकेंगे। कार्यक्रम प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि विद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों हेतु प्राप्त पौधों एवं ट्रीगार्ड के प्राप्त आवेदन के अनुसार उन्हें अभियान के समापन के पश्चात् भी प्रक्रियानुसार संदेश भेजकर पौधे व ट्री गार्ड उपलब्ध करवाये जाते रहेंगे। साथ ही जिन व्यक्तियों ने ट्री गार्ड हेतु आवेदन किया है, उन्हें भी दूरभाष पर संदेश भेजकर ट्री गार्ड उपलब्ध करवाये जाते रहेंगे। आज 523 लोगों व धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों हेतु 6180 पौधे व 430 ट्री गार्ड का वितरण किया गया। जिला वन अधिकारी गौरव गर्ग ने इन्द्रमल खारोल, राजीव कुमार नुवाल, प्रियंका चौहान, उमेश बांकरिया, तेज सिंह पुरावत, शिवानी शर्मा, अयाजुद्दीन अंसारी, पूजा जोशी, चन्द्र प्रकाश मारू सहित अनेक लोगों को पौधे व ट्री गार्ड वितरित किये। इस अवसर पर रेंजर प्रशांत भट्ट एवं वनपाल चंद्रपाल सिंह मौजूद थे।


Support us By Sharing