यूनियन की रेल प्रशासन के साथ स्थाई वार्ता तंत्र की मीटिंग संपन्न

Support us By Sharing

कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए हुए महत्वपूर्ण निर्णय

गंगापुर सिटी 26 जुलाई। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन एवं रेल प्रशासन के मध्य संपन्न हुई स्थाई वार्ता तंत्र की मीटिंग में रेल कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई एवं कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए। यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि गंगापुर सिटी रनिंग मुख्यालय के कार्य क्षेत्र आगरा से गंगापुर सिटी रेल खंड पर एनसी रेलवे के रनिंग कर्मचारियों द्वारा मालगाड़ी चलाने का मीटिंग में जोरदार विरोध किया गया। यूनियन पदाधिकारी ने कहा कि यह गंगापुर सिटी मुख्यालय का कार्य क्षेत्र है दूसरी रेलवे के कर्मचारी यहां आकर कार्य नहीं कर सकते इस पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए। इसी प्रकार मीटिंग में कैरिज डिपो में पार्किंग की समस्या एवं प्राथमिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग की गई। रेलवे अस्पताल में नई एंबुलेंस एवं रिक्तियो को भरने की मांग की गई। यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव एवं मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा ने रेल कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि गंगापुर सिटी में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी की गोपनीय रिपोर्ट वरिष्ठ खंड इंजीनियर रेलपथ उत्तर द्वारा खराब की जाने का मामला उठाया ।इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की ।गंगापुर सिटी में लोको कॉलोनी में कई वर्षों से खंडहर हो चुके हैं रेल आवासो को ध्वस्त करने का मामला भी उठाया गया ।इस अवसर पर रेलप्रशासन की ओर से संबंधित अधिकारियों ने समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि रेलवे अस्पताल में जल्दी ही सांसद कोटे से है एम्बुलेंस आ जाएगी ।अस्पताल में खाली पदों को भर दिया गया है एवं रेलवे अस्पताल गंगापुर का अनुबंध स्थानीय सी पी हॉस्पिटल से भी हो चुका है। इसी प्रकार खंडहर हो चुके रेल आवासों को ध्वस्त करने की कार्रवाई चल रही है। कैरीज विभाग में ऐ आर टी साइडिंग में जल्दी ही पार्किंग बनाने के लिए सर्वे कार्य किया जाएगा एवं कार्यालय परिसर में कर्मचारियों के लिए प्राथमिक सुविधाएं शौचालय बाथरूम पेयजल आदि उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की गोपनीय रिपोर्ट खराब करने के बारे में संबंधित अधिकारी ने कहा जल्दी ही इसकी पूरी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मीटिंग में कोटा बूंदी द्वारा शामगढ़ भवानी मंडी रामगंज मंडी भरतपुर सवाई माधोपुर तुगलकाबाद हिंडौन आदि स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई मीटिंग में गंगापुर सिटी से यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन हरि प्रसाद मीणा सहायक मंडल मंत्री राजू लाल गुर्जर लोको शाखा के सचिव राजेश चाहर कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र मीणा सहित दो दर्जन यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी ने भाग लिया।


Support us By Sharing