सवाई माधोपुर 26 जुलाई। हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य के प्रदेश, संभाग एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों एवं सैकड़ो की संख्या में हिन्दुस्तान स्काउट के रोवर्स रेंजर्स एवं स्काउट एण्ड गाइड द्वारा बजट में 4 करोड रुपए का अनुदान देने की घोषणा करने पर बुधवार दोपहर 1 बजे जयपुर स्थित 16, सिविल लाइन पहुंचकर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का स्वागत अभिनंदन कर धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
जिला स्काउट सचिव रूपनारायण गुर्जर ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा 2015 में मान्यता दिए जाने के 9 वर्ष बाद पहली बार उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स संगठन के सेवाभाव और स्काउट गाइड गतिविधियों व सदस्य संख्या को देखते हुए इस वर्ष के बजट में 4 करोड रुपए का अनुदान स्काउट गतिविधियों को विधिवत संचालित करने एवं कार्मिकों के वेतन के लिए घोषित किया है। प्रदेश के सभी संभागों से आए स्काउट पदाधिकारियों एवं रोवर्स रेंजर्स स्काउट्स गाइड्स ने उपमुख्यमंत्री का अलग-अलग संभागवार स्वागत अभिनंदन करते हुए धन्यवाद प्रकट किया। भरतपुर संभाग की ओर से उपमुख्यमंत्री को रिद्धि सिद्धि के दाता एवं प्रथम पूज्य भगवान त्रिनेत्र गणेश की तस्वीर भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया।
स्काउट गाइड के पदाधिकारी एवं बालक बालिकाओं को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि हिन्दुस्तान स्काउट गाइड संगठन का 5 वर्ष पूर्व ही अनुदान जारी कर देना चाहिए था लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं सरकार ने इतने वर्षों तक बिना अनुदान के भी समाज सेवा का कार्य करने वाले संगठन के साथ न्याय कर दिया है, केंद्र सरकार भी हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड संगठन के साथ है।
उपमुख्यमंत्री ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड राजस्थान राज्य की वेबसाइट लॉन्च की।
इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री राजकुमारी दिया कुमारी को प्रोटोकॉल के तहत संगठन के राज्य सचिव नरेंद्र ओदिच्य द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लाया गया, जहां हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के द्वारा शॉल ओढ़ाकर, पुष्पगुछ व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के राज्य सचिव नरेंद्र ओदिच्य, राज्य मुख्यालय के समस्त पदाधिकारी, भरतपुर संभाग के भरत लाल प्रजापत सहित प्रदेश के समस्त सहायक राज्य संगठन आयुक्त, समस्त जिला ऑर्गेनाइजर, समस्त जिला सचिव एवं प्रदेशभर से आए हुए रोवर्स रेंजर्स स्काउट गाइड उपस्थित रहे। सवाई माधोपुर जिले से रूपनारायण गुर्जर जिला सचिव के नेतृत्व में रघुवर दयाल मथुरिया जिला कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा जिला प्रभारी स्काउट दिनेश चन्द बैरवा रामहेत मीणा सहायक जिला सचिव श्रीमती सुनीता शर्मा संयुक्त जिला सचिव मुकेश कुमार मीणा ब्लॉक सचिव चौथ का बरवाड़ा श्रीमती चंद्रकला गुप्ता सुश्री पूजा कुमावत सुश्री खुशबू कुमावत विष्णु कुमार यादव मनराज प्रजापत इंद्रराज प्रजापत आदि स्काउटर गाइडर मौजूद रहे।