कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद आजाद पार्क में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Support us By Sharing

प्रयागराज। शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि,अभिलेख प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई तत्पश्चात् अन्य कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। कारगिल के अमर शहीद सेनानियो के अदम्य शौर्य, उनके बलिदान तथा कारगिल युद्ध से सम्बन्धित पोस्टर/चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इंद्रजीत पटेल और साथियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित बिरहा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज द्वारा किया गया। सभी अतिथियों को गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर श्याम पाण्डेय अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा, अंगद पटेल, राजेंद्र तिवारी उर्फ दुकानजी, सुमित दुबे, अरुण दुबे, पवन राष्ट्रवादी, सागर पांडे, शुभम शुक्ला, शिव प्रताप मिश्रा, बृज मोहन, शुभम कुमार सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!