भारत तिब्बत सहयोग मंच बांसवाड़ा के द्वारा आज स्थूलेश्वर महादेव मंदिर पर अभिषेक किया


बांसवाड़ा|भारत तिब्बत सहयोग मंच बांसवाड़ा के द्वारा आज स्थूलेश्वर महादेव मंदिर पर अभिषेक किया गया और श्रावण मास में संकल्प लिया कि कैलाश मानसरोवर मुक्त किया जाए। इस अवसर पर राजभोई समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल भोई के हाथों अभिषेक कर संकल्प लिया गया जिसमें प्रांत महामंत्री शीतल भंडारी जिला अध्यक्ष ममता कटारा जिला महामंत्री महिला कुसुम जोशी जिला उपाध्यक्ष सुशिला राजोरा युवा अध्यक्ष पुरूष जितेन्द्र भोई अशोक भाई हेमा त्रिवेदी नैना जैन रेणुका चौधरी साक्षी दक जयश्री सोनी आदि उपस्थित रहे


यह भी पढ़ें :  विधानसभा चुनाव को लेकर नाकाबंदी के दौरान कार से 2 लाख 80 हजार 130 रुपए किये जब्त
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now