फतेह सिंह पुरा रेल स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू करवाने की मांग को लेकर सांसद से मिला प्रतिनिधि मंडल, सौंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

सूरौठ। दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर स्थित कस्बा सूरौठ के फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू करवाने एवं आरक्षण खिड़की खोलने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल नई दिल्ली स्थित राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस में करौली धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव से मिला। इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजीव शुक्ला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सैनी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहर सिंह सैनी आदि ने क्षेत्रीय सांसद भजनलाल जाटव को ज्ञापन सौंप कर फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन पर कोटा पटना एवं पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करवाने की मांग की। इसके अलावा फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन पर टिकट आरक्षण केंद्र खोलने की मांग भी की गई। सांसद को अवगत कराया गया कि सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन आसपास के 100 से अधिक गांवों का केंद्र बिंदु है। फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन पर कोटा पटना एवं पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण क्षेत्र के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय सांसद भजनलाल जाटव ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस संबंध में रेल मंत्री से मुलाकात कर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करवाने का प्रयास किया जाएगा।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!