मंत्री ने निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

Support us By Sharing

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। केन्द्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग भारत सरकार अजय टम्टा ने शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में एन0एच0(पीडब्लूडी) एवं एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों के साथ प्रयागराज सर्किल में कराये जा रहे कार्यों की प्रगति एवं तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने रामवनगमन पथ, जसरा बाईपास, मलाक हरहर से गंगा नदी पर बनने वाले 06 लेन पुल के निर्माण कार्य, रायबरेली-प्रयागराज फोरलेन निर्माण कार्य, रिंग रोड़, रायबरेली-अयोध्या मार्ग, मछलीशहर-भदोही मार्ग, भदोही-जौनपुर मार्ग एवं अन्य निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति के बारे में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से अवश्य पूर्ण करा लिए जाये।केन्द्रीय राज्य मंत्री ने रिंग रोड़ के निर्माण से जुड़े अधिकारियों से फेजवार डीपीआर व टेण्डर की स्थिति की जानकारी लेते हुए पैकेज-1 के टेण्डर की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा है।मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को रिंग रोड़ में लोगो की सुविधा हेतु जहां पर अण्डरपास बनाया जाना आवश्यक है, वहां पर अण्डरपास बनाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने एनएचआई द्वारा बनाये जा रहे रायबरेली-प्रयागराज के कार्य को समय से पूरा कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।

इस अवसर पर सांसद फूलपुर, भाजपा महानगर अध्यक्ष,भाजपा गंगानगर अध्यक्ष, यमुनानगर अध्यक्ष ने भी अपने सुझाव व्यक्त किए।इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एन0एच0-कमला शंकर, अधिशाषी अभियंता सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय लखनऊ-मोहित नागर, परियोजना निदेशक एन0एच0ए0आई पंकज मिश्रा, परियोजना निदेशक सड़क परिवहन मंत्रालय मोहम्मद नुसरत सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing