जादूगर विराट मैजिक शो के नाम पर जादूगर सोनी परिवार पर आमजन को गुमराह कर खुलेआम लूट का आरोप ?

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर |जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित प्रेम मंदिर सिनेमा में 13जुलाई से चल रहे जादूगर विराट मैजिक शो के नाम पर जादूगर सोनी परिवार द्वारा आमजन खास तौर पर स्कूली बच्चों के साथ खुलेआम लूट की शिकायते मिल रही है।

मैजिक शो देख कर लोट रहे लोगो और स्कूली बच्चों का आरोप है कि जादूगर ने मीडिया को ढाल बनाकर जो प्रचार प्रसार किया वैसा मैजिक शो में कुछ खास है ही नही।
जादूगर विराट के द्वारा मैजिक शो की शुरुवात से पूर्व एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया के माध्यम से शहर की जनता को भ्रमित किया गया।जादूगर विराट के द्वारा जो मैजिक शो शुरुवात के पहले दिन दिखाए गए उसके बाद सभी आइटम में कटौती कर दी गई। लोगों का आरोप है की मीडिया में प्रचार प्रसार के सहारे व स्कूल टिचरो , स्कूल प्रबंधको को प्रलोभन देकर स्कूली बच्चों से अस्सी अस्सी रूपये एकत्र करवाकर मैजिक शो के नाम पर खुलेआम लूट की जा रही है।।वही जादूगर के मैजिक शो में 100,200 और 300 रुपए का टिकट रखा गया जिसके बाउजुद जहा मैजिक शो दिखाया जा रहा है वहा व्यवस्था के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई।भीषण गर्मी में बैठकर लोग भ्रमित होकर मैजिक शो देखने पहुंच रहे है और निराश होकर लोटते है। न टाकीज में पीने के पानी की व्यवस्था की गई है ना अन्य कोई सुविधा।खाने पीने के सामान पीने का पानी भी ऊंची दरों पर बेचा जा रहा है।वही जादूगर विराट के मैजिक शो में स्कूल के बच्चे और फेमिली के साथ आए बच्चो को कई जादू दिखाए जिसमे कई ऐसे दृश्य थे अगर उनको देखकर कोई भी बच्चा उस हरकत को कर बैठे तो एक बड़े हादसे का शिकार हो सकता हे।कई लोगो का कहना हे की इस तरह कोई भी अगर मैजिक शो में जादू देखकर किसी भी तरह की हरकत बच्चा कर दे तो उसकी जान पर बन सकती हे।लोगो ने जादूगर विराट मैजिक शो में जाकर आने के बाद मीडिया के द्वारा शुरुवात में दी गई जानकारियों को भी धत्ता बताया।इस तरह कई जगहों और मोहल्ला में लोगो को जादूगर विराट द्वारा दिखाए जा रहे मैजिक शो में खुलेआम लूट की बात सुनने को मिली।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!