उदयपुर |तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर के बेनर तले शहर के महाप्रज्ञ विहार में आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासन श्री मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में स्वर्ण जयंति के अवसर पर तेरापंथ समाज के 50 चिकित्सकों का समारोह पूर्वक अभिनंदन किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुनि सम्बोध कुमार
‘मेधांश’ ने कहा- होटल और हॉस्पिटल के नए ट्रेंड के दौर में निष्काम चिकित्सा को समर्पित डॉक्टर्स का अभिनंदन स्वस्थ समाज के सूजन के दिव्य संकेत है। दुनिया में वो लोग वाकई सुखी है जो डॉक्टर के पिछे ना भागे और जिसके पिछे पुलीस ना भागे। ए.टी.डी. सी में किसी भी रूप में तेरापंथ समाज के चिकित्सक जुड़े यही कामना है
मुनि सिद्धप्रज्ञ ने कहा- पेट सारी बीमारीयों की जड़ है। पेट साफ तौ सौ रोग माफ हो जाता है। आवश्यक्ता है चिकित्सक भी ध्यान शिविरो से ब जुड़े । ध्यान व्यस्तताओं के बीच चेतता के उध्वारोहण करता है। बतौर मुख्य अतिथी सी.एम.एच.ओ- भगवान के बांद इस धरती पर किसी का महत्वपूर्ण स्थान है तो वह है चिकित्सक की। देश में स्वास्थ्य के गिरते ग्राफ के बीच ते.यु.प द्वारा डॉक्टर्स का सम्मान निष्काम सेवाओ का सम्मान है।
जिला कलक्ट्रेट आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने कहा- सही समय पर सही दिशा में सही मार्गदर्शन से ही जीवन में विराटता का क्षण उतार लता है।
तेरापंथ प्रबंध मंडल के प्रभु पाश्र्व देव चरणों में, समुह गीत से शुरू हुए कार्यक्रम में तेरापंथ सभाध्यक्ष कमल नाहटा, अ.भा.ते.यु.प सदस्य अभिषेक पोखरणा, अजीत छाजेड़, संदीप हिंगड, तेरापंथ महिला मंडल मंत्री ज्योति कच्छारा बसे सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।
आयोजन प्रभारी डॉ. प्रशांत बोहरा, आशीष बोहरा, दीपेश जैन, संदीप जैन विनोद मांडोत चिकित्सकों का परिचय प्रस्तुत करते हुए सामान की रस्म अदा की।
ए.टी.डी.सी के बारे में अवगति देते हुए ते.यु.प अध्यक्ष भुपेश खमेसरा ने भावपुर्ण विचारो से अभिनंदन किया।
मंच संचालन परिषद् मंत्री साजन
मांडोत ने किया।