राशन डीलर संघ ने लिया फैसला, एक अगस्त से नही होगा राशन वितरण

Support us By Sharing

सात सूत्रीय मांग को लेकर राशन डीलर संघ की बैठक, संघ अध्यक्ष को जमा करा दी पोश मशीन

नदबई|कस्बे के निजी मैरिज होम में संघ अध्यक्ष के.पी.भगौर की अध्यक्षता में राशन डीलर संघ सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें राशन डीलर संघ ने अनदेखी का आरोप लगाते हुए सात सूत्रीय मांग पूर्ण नही होने व ३१ जुलाई तक मांग पूर्ण नही होने पर एक अगस्त से राशन डीलर वितरण का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। बाद में राशन डीलर सदस्यों ने संघ अध्यक्ष को पोश मशीन जमा करा दी। इससे पहले राशन डीलर संघ सदस्यों ने राशन विक्रेताओं को तीस हजार प्रति माह मानदेय, गेहूं पर दो प्रतिशत छीजत, गत छह माह का बकाया कमीशन देने, आधार व जनाधार कॉर्ड सीडिंग व केबाईसी के कार्यो की मजदूरी मिलने की मांग करते हुए प्रदेश सरकार व प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। बाद में ३१ जुलाई तक मांग पूर्ण नही होने पर एक अगस्त से राशन सामग्री वितरण नही करने व पोश मशीन जमा कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में हेमचंद गोयल, विष्णु सिंह, अनिल गर्ग, वेदप्रकाश खण्डेलवाल, प्रकाश चंद, देवेन्द्र सिंह, निरंजन सिंह, भगवान सिंह, गंभीर सिंह, सुनीश सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।


Support us By Sharing